Hindi Newsकरियर न्यूज़CUET PG 2025 registration starts know about CUET PG exam dates

CUET PG 2025: सीयूईटी पीजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कब से कब तक होगी परीक्षा

  • CUET PG exam dates: एनटीए ने सीयूईटी पीजी 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार आज से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट यानी cuetpg.ntaonline.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 Jan 2025 07:26 AM
share Share
Follow Us on

एनटीए ने सीयूईटी पीजी 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार आज से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट यानी cuetpg.ntaonline.in पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन की आखिरी तारीख 1 फरवरी रात 11.50 बजे तक रखी गईहै। सीयूईटी यूजी के रजिस्ट्रेशन के लिए 2 फरवरी देर रात को नोटिफिकेशन जारी किया गया। इसके साथ ही सीयूईटी पीजी एग्जाम डेट्स की भी घोषणा कर दी गई है। सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा 13 मार्च 2025 से 31 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएदा। परीक्षा भारत के बाहर 27 शहरों और देशभर में 312 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। सीयूईटी पीजी 2025 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा विषय और जरूरी निर्देश ऑफिशियल वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर चेक कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप यहां नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं- यहां पढ़ें पूरा नोटिफिकेशन

यहां पढ़ें महत्वपूर्ण तारीखें

आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने की तिथि 02 जनवरी से 01 फरवरी 2025 तक(रात 11:50 बजे तक)

फीस जमा की आखिरी डेट 02 फरवरी 2025 (रात 11:50 बजे तक)

फॉर्म में सुधार 03 फरवरी से 05 फरवरी 2025(रात 11:50 बजे तक)

मार्च 2025 के प्रथम सप्ताह में एग्जाम सिटी की घोषणा

एनटीए से एडमिट कार्ड -एग्जाम डेट से 04 दिन पहले

एग्जाम डेट 13 मार्च 2025 से 31 मार्च के बीच

आंसर की -www.nta.ac.in

आपको बता दें कि पिछले साल दिसंबर में यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने घोषणा की थी कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) यूजी और पीजी में 2025 के संस्करण में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। उन्होंने बताया था कि यूजीसी ने सीयूईटी यूजी (CUET UG) और पीजी (CUET PG) के संचालन की समीक्षा के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया था। इस पैनल द्वारी की गई समीक्षा के बाद परीक्षा में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें