CTET : सीटीईटी की ओएमआर और कैलकुलेशन शीट पाने का मौका, देनी होगी 500 रुपये फीस
- सीबीएसई ने सीटीईटी दिसंबर 2024 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को ओएमआर शीट देने का फैसला लिया है। परीक्षार्थी अनुरोध पर निर्धारित शुल्क के साथ ओएमआर शीट प्राप्त कर सकते हैं।
सीबीएसई ने सीटीईटी दिसंबर 2024 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को ओएमआर शीट देने का फैसला लिया है। परीक्षार्थी अनुरोध पर निर्धारित शुल्क के साथ ओएमआर शीट प्राप्त कर सकते हैं। सीबीएसई ने कहा है कि जो उम्मीदवार ओएमआर शीट की प्रति के साथ अपनी कैलकुलेशन शीट प्राप्त करना चाहते हैं, वे 16 फरवरी आवेदन कर सकते हैं। जिन लोगों ने पहले ही आरटीआइ अधिनियम 2025 के तहत आवेदन कर दिया है, वे भी 500 रुपये शुल्क जमा कर नये सिरे से निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।
निर्धारित शुल्क किसी भी बैंक द्वारा जारी सचिव देय दिल्ली सीबीएसई के पक्ष में बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से भेजा जा सकता है। उम्मीदवारों को अपने आवेदन में अपना रोल नंबर, नाम और पता सही ढंग से अंकित करना होगा। बैंक ड्राफ्ट के पीछे रोल नंबर और नाम का भी उल्लेख करना होगा। उम्मीदवारों अनुरोध पर ओएमआर शीट प्राप्त कर सकते हैं।
सीबीएसई ने 9 जनवरी को सीटीईटी दिसंबर सत्र का रिजल्ट जारी किया था। सीटीईटी दिसंबर परीक्षा का आयोजन 14 व 15 दिसंबर, 2024 को किया गया था। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।