CTET : सीटीईटी के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, अभी करें ctet.nic.in पर अप्लाई
- CTET: सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) दिसंबर 2024 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख आज 16 अक्टूबर 2024 है।
CTET DECEMBER 2024: सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) दिसंबर 2024 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख आज 16 अक्टूबर 2024 है। इसलिए अगर आप ने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो अभी ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा।
कैंडिडेट सीटीईटी दिसंबर, 2024 के लिए कैसे अप्लाई करें-
1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको “अप्लाई ऑनलाइन” पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/ एप्लीकेशन नंबर को नोट कर लेना है और इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।
4. इसके बाद आपको अपना लेटेस्ट फोटोग्राफ और सिग्नेचर को स्कैन कर अपलोड करना होगा।
5. इसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म को ठीक से चेक करना होगा और अब आप एप्लीकेशन फीस सबमिट कर दीजिए।
6. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दें और कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लीजिए।
7. कैंडिडेट भविष्य के लिए कंफर्मेशन पेज का प्रिंट आउट निकाल लें।
सीटीईटी दिसंबर, 2024 आवेदन लिंक
एप्लीकेशन फीस-
1. पेपर 1 या पेपर- 2 में से किसी एक पेपर के लिए जनरल/ ओबीसी-NCL कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये फीस जमा करनी होगी। एससी, एसटी और PwD कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये फीस देनी होगी। (जीएसटी फीस बैंक द्वारा अलग से जुड़ेगी)
2. पेपर-1 और पेपर-2 दोनों पेपर के लिए जनरल/ ओबीसी-NCL कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1200 रुपये फीस जमा करनी होगी। एससी, एसटी और PwD कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये फीस देनी होगी। (जीएसटी फीस बैंक द्वारा अलग से जुड़ेगी)
योग्यता-
CTET दिसंबर 2024 पेपर 1 के लिए उपस्थित होने के लिए, उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों और दो वर्षीय D.El.Ed/चार वर्षीय B.El.Ed कोर्स के साथ कक्षा 12 या समान उत्तीर्ण होना चाहिए। पेपर 2 के लिए, 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक और B.Ed या इसके समान डिग्री आवश्यक है।
ऑफिशियल नोटिफिकेश में यह जानकारी दी गई है कि सीटीईटी दिसंबर, 2024 परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर, 2024 को किया जाएगा। पेपर-2 का आयोजन सुबह की शिफ्ट 9:30 बजे से 12 बजे तक होगा। पेपर-1 का आयोजन शाम की शिफ्ट 2:30 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा।
सीटीईटी दिसंबर, 2024 ऑफिशियल नोटिफिकेशन
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें। ज्यादा जानकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।