Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET : if number of candidates more in any city cbse ctet exam may also be conducted on 30th November

CTET : कहीं 1 दिसंबर की बजाय 30 नवंबर को न हो जाए आपकी सीटीईटी परीक्षा, जानें नया नियम

  • CTET नोटिफिकेशन में सीटीईटी परीक्षा की तिथि 1 दिसंबर बताई गई है लेकिन यह भी कहा गया है कि अगर किसी शहर में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक है तो परीक्षा 30 नवंबर 2024 को भी आयोजित की जा सकती है। ऐसे में सीटीईटी अभ्यर्थियों को 30 नवंबर को परीक्षा देने के लिए भी तैयार रहना होगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 02:16 PM
share Share

CTET December 2024 : सीबीएसई ने दिसंबर सत्र की सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के दिसंबर सत्र में शामिल होना चाहते हैं वे सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2024 है। नोटिफिकेशन में सीटीईटी परीक्षा की तिथि 1 दिसंबर 2024 बताई गई है लेकिन यह भी कहा गया है कि अगर किसी शहर में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक है तो परीक्षा 30 नवंबर 2024 को भी आयोजित की जा सकती है। ऐसे में सीटीईटी अभ्यर्थियों को 30 नवंबर को परीक्षा देने के लिए भी तैयार रहना होगा। सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 20 भाषाओं में किया गया था।

आपको बता दें कि सीबीएसई हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा का शेड्यूल

- सीटीईटी पेपर-2 का आयोजन 1 दिसंबर को सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। पेपर ढाई घंटे का होगा।

- सीटीईटी पेपर-1 का आयोजन 1 दिसंबर को दोपहर ढाई बजे से 5 बजे तक होगा। ये पेपर भी ढाई घंटे का होगा।

 

ctet

आवेदन फीस -

जनरल व ओबीसी

पेपर-1 या पेपर-2 के लिए 1000 रुपये

दोनों पेपरों के लिए - 1200 रुपये

एससी, एसटी, दिव्यांग

पेपर-1 या पेपर-2 के लिए - 500 रुपये

दोनों पेपरों के लिए - 600 रुपये

कितने होने चाहिए न्यूनतम मार्क्स

सीटीईटी परीक्षा को पास करने के लिए किसी भी अभ्यर्थी को न्‍यूनतम योग्यता अंक हासिल करना आवश्यक है।

CTET मिनिमम पासिंग मार्क्स - जनरल कैटेगरी के लिए 150 में कम से कम 90 अंक (60 प्रतिशत ) आने चाहिए, जबकि एससी, एसटी के लिए 150 में से 82 अंक (55 फीसदी ) आने चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें