Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET exam How to Crack CTET 2024 preparation tips for ctet sarkari naukari

CTET 2024: कैसे करें सीटीईटी एग्जाम की तैयारी, तैयारी के समय इन मिस्टेक से बचें

  • CTET 2024 preparation tips :अगर आपने भी बीएड किया है तो आप भी सीटीईटी की तैयारी कर सकते हैं। इससे आप शिक्षक बनने के योग्य हो जाएंगे। एग्जाम की तारीख नजदीक हैं, यहां हम दे रहे हैं एग्जाम की तैयारी से जुड़े कुछ टिप्स

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 26 Nov 2024 01:40 PM
share Share
Follow Us on

अगर आपने भी बीएड किया है तो आप भी सीटीईटी की तैयारी कर सकते हैं। इससे आप शिक्षक बनने के योग्य हो जाएंगे और केंद्र सरकार के स्कूलो, जैसे केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। पेपर-1 पहली से पांचवीं क्लास के लिए होता है और पेपर-2 छठी से 10वीं क्लास के लिए होता है। आपको बता दें कि अभी तक CTET में शामिल होने के लिए अटेंप्ट की संख्या की कोई सीमा नहीं है। अभी सीटीईटी 2024 के फॉर्म निकल चुके हैं। एग्जाम की तारीख नजदीक हैं, यहां हम दे रहे हैं एग्जाम की तैयारी से जुड़े कुछ टिप्स, जो भी उम्मीदवार तैयारी कर रहे हैं, उन्हें अपनी तैयारी करते समय इन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।

लास्ट मिनट की तैयारी के लिए टिप्स

किसी भी चीज का रट्टा नहीं लगाना है। पहले सवाल को अच्छे से समझें। पिछले साल के पेपरों को अच्छे से पढ़ें, अगर आपने पिछले साल के पेपरों को अच्छे से तैयार किया है, तो आपको कोई दिक्कत नहीं होगी। व्याकरण को लास्ट टाइम में नहीं पढ़ें, यह ज्यादा मार्क्स की नहीं आती।

पूरी तैयारी करते समय ये गलतियां न करें

अगर शुरू से एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, तो सबसे पहले एग्जाम के पैटर्न को अच्छे से समझें और सिलेबस को पूरा पढ़ें। बिना इसके जानें आप रणनीति नहीं बना सकते हैं। एग्जाम पैटर्न को देखते हुए समय को अलग-अलग कैटेगरी में बांटे। इसके लिए आप पिछले साल के प्रश्नपत्र देख सकते हैं। इनकी अच्छे से प्रैक्टिस करें। इनमें जो आपका वीक सेक्शन है, उसे फिर से प्लान बनाकर टारगेट करें।

चाइल्ड डेवल्पमेंट सेक्शन पर ध्यान

बाल विकास और शिक्षाशास्त्र सेक्शन सीटीईटी परीक्षा में बहुत महत्वपूर्ण है। कई उम्मीदवार इस सेक्शन को कम आंकते हैं और नजरअंदाज कर देते हैं। उनके लिए नंबर लाना कठिन होता है। यह सेक्शन बाल मनोविज्ञान, सीखने के सिद्धांतों और शिक्षण पद्धतियों के बारे में आपकी समझ का टेस्ट लेता है। अगर आप इसकी तैयारी सही से नहीं करेंगे, तो बड़े मार्क्स आप अपने स्कोर से कम कर सकते हैं।

रट्टा मारना गलत है, सीटीईटी एक ऐसा एग्जाम है, जिसमें आपकी हर विषय पर गहरी समझ और टीचर लर्निंग प्रोसेस के बारे में पूछा जाता है, ऐसे में रट्टा लगाने से आप अपनी समझ विकसित नहीं कर पाएंगे।

तैयारी कर ली है, तो रिविजन और मॉक टेस्ट जरूर करें। जो लोग इसको इग्नोर करते हैं, उनके लिए एग्जाम क्वालीफाई करना बहुत कठिन होता है। सभी टॉपिक को कवर करने के बाद रिविजन बहुत जरूरी है। एग्जाम के समय फिजिकल और मेंटल हेल्थ का खास ध्यान रखें।

करियर काउंसलर से जानें इस बारे में

भारत में सीनियर सेकेंडरी शिक्षक के तौर पर करियर प्रारंभ करने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन के बाद मुख्यत दो शैक्षणिक योग्यताएं होनी चाहिए - 2 वर्षीय बीएड यानी बैचलर इन एजुकेशन और टीईटी यानी टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट। टीईटी के भी दो प्रकार हैं - सीटीईटी यानी सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट एवं स्टेट टीईटी। सीटीईटी का आयोजन सीबीएसई करता है।आप बीएड के बाद अब सीटीईटी की ही तैयारी कर सकते हैं। सीटीईटी परीक्षा साल में दो बार आयोजित होती है - जुलाई एवं दिसंबर।

कहां कर सकते हैं नौकरी के लिए आवेदन

सीटीईटी पास होने के बाद किन सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आपको बता दें कि जैसा कि नाम से पता चलता है, केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, तो आप किसी भी केंद्र सरकार के स्कूलों में शिक्षक की भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आपको बता दें कि सीटीईटी एक क्वालीफाईंग एग्जाम है। CTET क्वालिफाई करने वाले टीचर्स देशभर के उन सभी स्कूलों में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं जो केंद्र सरकार के तहत आते हैं। इनमें सभी केन्द्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, नवयुग स्कूल, राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय इत्यादि में शामिल हैं। साथ ही स्टेट TET के अलावा कई राज्य CTET के स्कोर को भी मान्यता देते हैं। ऐसे राज्यों के स्कूलों में नौकरी के लिए भी CTET क्वालिफाइड उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा चंडीगढ़, दादरा एंड नगर हवेली, दमन एंड दीव, अंडमान एंड निकोबार आईलैंड्स, लक्षद्वीप और दिल्ली के स्कूलों में भी नौकरी के लिए आवेदन सकते हैं। गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन या निगेटिव मार्किंग नहीं है, और किसी भी प्रश्न को अनुत्तरित छोड़ने पर कोई जुर्माना नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें