CTET Exam City OUT, Direct Link : सीटीईटी एडमिट कार्ड से पहले एग्जाम सिटी जारी, ctet.nic.in से करें चेक
- CTET Exam City OUT: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटीईटी दिसंबर 2024 सत्र के एडमिट कार्ड से पहले सीबीएसई ने परीक्षा की एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप ctet.nic.in पर जारी कर दी है।
CTET Exam City OUT: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटीईटी दिसंबर 2024 सत्र के एडमिट कार्ड से पहले सीबीएसई ने परीक्षा की एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप ctet.nic.in पर जारी कर दी है। परीक्षार्थी अपने एप्लीकेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ की मदद से एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा तिथि से दो दिन पहले एडमिट कार्ड (CTET admit card) जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षार्थी एग्जाम सिटी स्लिप को एडमिट कार्ड न मानें। एग्जाम सिटी इंटीमेशनल स्लिप के जरिए परीक्षार्थियों को बता दिया गया है कि उनका एग्जाम किस शहर में होगा। सीटीईटी परीक्षा 14 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। अगर किसी शहर में परीक्षार्थियों की संख्या तय सीमा से ज्यादा रहती है तो 15 दिसंबर को भी एग्जाम हो सकता है। एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप में परीक्षा तिथि की भी जानकारी दी गई है, ऐसे में अभ्यर्थी यह चेक कर लें कि कहीं उनका एग्जाम 15 दिसंबर को तो नहीं निर्धारित किया गया है।
सीटीईटी जुलाई परीक्षा में दो पेपर होंगे। दूसरा पेपर सुबह की पाली में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा। पेपर 1 दोपहर की पाली में 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। पेपर 1 कक्षा 1 से 5 शिक्षक पदों के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए है। दूसरा पेपर कक्षा 6 से 8 में शिक्षक पदों के लिए है।
Direct Link
CTET एग्जाम सिटी 2024: यूं करें डाउनलोड
- सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए सीटीईटी एग्जाम सिटी लिंक को खोलें।
- एक नया पेज खुलेगा।
- लॉगिन विंडो पर अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें।
- एग्जाम सिटी स्लि्प चेक करें और उसे डाउनलोड करें।
कितने होने चाहिए न्यूनतम मार्क्स
सीटीईटी परीक्षा को पास करने के लिए किसी भी अभ्यर्थी को न्यूनतम योग्यता अंक हासिल करना आवश्यक है।
CTET मिनिमम पासिंग मार्क्स - जनरल कैटेगरी के लिए 150 में कम से कम 90 अंक (60 प्रतिशत ) आने चाहिए, जबकि एससी, एसटी के लिए 150 में से 82 अंक (55 फीसदी ) आने चाहिए।
सीबीएसई हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।