Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET December 2024 registration starts on ctet nic in steps to apply

CTET दिसंबर 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस तरह करें आवेदन

ctet.nic.in सीबीएसई ने सीटीईटी यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके लिए आवेदन भी शुरू हो गए हैं। ऐसे में उम्मीदवार सीटीईटी की आधिकारिक CTET वेबसाइट ctet.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 04:50 PM
share Share

सीबीएसई ने सीटीईटी यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके लिए आवेदन भी शुरू हो गए हैं। ऐसे में उम्मीदवार सीटीईटी की आधिकारिक CTET वेबसाइट ctet.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 16 अक्टूबर तक किए जा सकते हैं और परीक्षा की तारीख  1 दिसंबर तय की गईहै। आपको बता दें कि सीटीईटी परीक्षा प्राथमिक (कक्षा पहली से पांचवी) और उच्च प्राथमिक (छठी से आंठवीं स्तरों पर शिक्षक बनने का लक्ष्य रखने वाले व्यक्तियों के लिए एक योग्यता परीक्षा है। इच्छुक उम्मीदवार आसानी से इन स्टेप्स को फॉलो कर सीटीईटी के लिए आवेदन कर सकते हैं

आवेदन से पहले पढ़ ले ये बातें
आपको बता दें कि अगर आप नहीं चाहते हैं कि आवेदन में कोई गड़बड़ हो तो आवेदन करते समय सी डिटेल्स और नवीनतम फोटोग्राफ और उनकी स्कैन की गई फोटोज और साइन अपलोड करें। आवेदन के बाद और अपेक्षित शुल्क सफलतापूर्वक जमा करने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन का कंफर्मेशन पेज का प्रिंटआउट लेना होगा। एक बार परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद उम्मीदवार की डिटेल्स को बदला/संपादित नहीं किया जा सकता है। हालांकि डिटेल्स (परीक्षा के शहर को छोड़कर) में सुधार की सुविधा दी जा सकती है। इसके बारे में जानकारी सीटीईटी की वेबसाइट पर दी जाएगी।

ऐसे करें CTET December 2024 के लिए आवेदन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं

यहां दिए गए लिं Apply Online” पर क्लिक करें
एप्लीकेशन फॉर्म को भरें और रजिस्ट्रेशन या एप्लीकेशन नंबर को सेव करके रखें। 

अपनी स्कैन फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
डेबिट या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए आप एग्जाम फीस भर सकते हैं। 

अब इस पेज का स्क्रीनशॉट भविष्य के लिए रख लें।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें