Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET December 2024 exam notification out on ctetnicin know eligibility fees exam date

CTET December, 2024: सीटीईटी दिसंबर 2024 के लिए नोटिफिकेशन ctet.nic.in पर जारी, ऐसे करें अप्लाई

  • CTET 2024 Notification Out: सीबीएसई ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) दिसंबर 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को ctet.nic.in पर जाना होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 07:05 PM
share Share

CTET December 2024 notification out: सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) दिसंबर 2024 के लिए सीबीएसई ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार आज 17 सितंबर, 2024 से सीटीईटी दिसंबर, 2024 परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म को भरना शुरू कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर, 2024 है। एप्लीकेशन फॉर्म को भरने के लिए कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा।

ऑफिशियल नोटिफिकेश में यह जानकारी दी गई है कि सीटीईटी दिसंबर, 2024 परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर, 2024 को किया जाएगा। पेपर-2 का आयोजन सुबह की शिफ्ट 9:30 बजे से 12 बजे तक होगा। पेपर-1 का आयोजन शाम की शिफ्ट 2:30 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा।

सीटीईटी दिसंबर, 2024 ऑफिशियल नोटिफिकेशन

कैंडिडेट सीटीईटी दिसंबर, 2024 के लिए कैसे अप्लाई करें-

1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको “अप्लाई ऑनलाइन” पर क्लिक करना होगा।

3. अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/ एप्लीकेशन नंबर को नोट कर लेना है और इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।

4. इसके बाद आपको अपना लेटेस्ट फोटोग्राफ और सिग्नेचर को स्कैन कर अपलोड करना होगा।

5. इसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म को ठीक से चेक करना होगा और अब आप एप्लीकेशन फीस सबमिट कर दीजिए।

6. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दें और कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लीजिए।

7. कैंडिडेट भविष्य के लिए कंफर्मेशन पेज का प्रिंट आउट निकाल लें।

एप्लीकेशन फीस-

1. पेपर 1 या पेपर- 2 में से किसी एक पेपर के लिए जनरल/ ओबीसी-NCL कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये फीस जमा करनी होगी। एससी, एसटी और PwD कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये फीस देनी होगी। (जीएसटी फीस बैंक द्वारा अलग से जुड़ेगी)

2. पेपर-1 और पेपर-2 दोनों पेपर के लिए जनरल/ ओबीसी-NCL कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1200 रुपये फीस जमा करनी होगी। एससी, एसटी और PwD कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये फीस देनी होगी। (जीएसटी फीस बैंक द्वारा अलग से जुड़ेगी)

योग्यता- 

क्या है सीटीईटी पेपर-1 ( पहली कक्षा से 5वीं कक्षा तक) के लिए आवेदन योग्यता ( CTET Paper - 1 Eligibility )

- 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन

या 

50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं 4 वर्षीय B.EI.Ed

या 

50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं दो वर्षीय डिप्लोमा इन एजुकेशन (स्पेशल  एजुकेशन)

क्या है सीटीईटी पेपर-2 ( छठी कक्षा से 8वीं कक्षा तक) के लिए आवेदन योग्यता ( CTET Paper - 1 Eligibility )

ग्रेजुएशन एवं डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन

या 

50 फीसदी मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन एवं बीएड

या 

50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास एवं 4 वर्षीय B.EI.Ed

या

50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास एवं 4 वर्षीय B.A/B.Sc.Ed या B.A.Ed/B.Sc.Ed.

या 

50 फीसदी मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन एवं बीएड (स्पेशल एजुकेशन)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें