Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET : cbse ctet application form correction window will open from 21 october

CTET : सीटीईटी फॉर्म में 21 अक्टूबर से कर सकेंगे करेक्शन, इन डिटेल्स को बदलने की अनुमति

  • CTET 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने की प्रक्रिया 21 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी। अगर किसी अभ्यर्थी को फॉर्म में कोई करेक्शन करनी है तो वह 21 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच कर सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 17 Oct 2024 04:00 PM
share Share

CTET 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने की प्रक्रिया 21 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी। अगर किसी अभ्यर्थी को फॉर्म में कोई करेक्शन करनी है तो वह 21 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच कर सकेंगे। करेक्शन विंडो आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर ही चार दिनों के लिए खुलेगी। इसके बाद तब्दीली की कोई अनुमति नहीं दी जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर थी। दिसंबर सत्र की सीटीईटी परीक्षा 14 दिसंबर को होगी। अगर किसी शहर में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक है तो परीक्षा 15 दिसंबर को भी आयोजित की जा सकती है।

सिर्फ ये डिटेल्स सुधारने की अनुमति

परीक्षार्थियों को निम्न डिटेल्स (एग्जाम की सिटी छोड़कर) संशोधित करने की इजाजत होगी-

नाम, पिता व माता का नाम, कैटेगरी, दिव्यांगता की कैटेगरी, चुना गया पेपर, पेपर 2 का विषय, लेंग्वेज वन और/या टू , पता व जहां से बीएड या डीएलएड किया हो उस संस्थान का नाम व पता। करेक्शन केवल एक ही बार हो सकेगी। फीस रिफंड नहीं होगी।

कितने होने चाहिए न्यूनतम मार्क्स

सीटीईटी परीक्षा को पास करने के लिए किसी भी अभ्यर्थी को न्‍यूनतम योग्यता अंक हासिल करना आवश्यक है।

CTET मिनिमम पासिंग मार्क्स - जनरल कैटेगरी के लिए 150 में कम से कम 90 अंक (60 प्रतिशत ) आने चाहिए, जबकि एससी, एसटी के लिए 150 में से 82 अंक (55 फीसदी ) आने चाहिए।

सीबीएसई हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें