CTET Admit Card 2024: कैंडिडेट को सीटीईटी एडमिट कार्ड 2024 का इंतजार, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
- CTET December Admit Card 2024: सीटीईटी दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे।
CTET Admit Card Download Link: सीटीईटी दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे।
सीटीईटी 2024 परीक्षा का आयोजन 14 और 15 दिसंबर को किया जाएगा।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कहा है कि CTET दिसंबर 2024 के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से दो दिन पहले जारी किए जाएंगे। इसलिए CTET दिसंबर 2024 एडमिट कार्ड 12 और 13 दिसंबर को जारी होने की संभावना है।
सीबीएसई ने कहा है कि ‘एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से 2 दिन पहले जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।’
सीटीईटी में दो पेपर होंगे। दूसरा पेपर सुबह की शिफ्ट में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा। पेपर 1 दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। पेपर 1 कक्षा 1 से 5 में शिक्षक पदों के लिए उम्मीदवारों के लिए है, और पेपर 2 कक्षा 6 से 8 में शिक्षण पदों के लिए आयोजित किया जाएगा।
CTET Admit Card 2024: एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें-
1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको अपना डिटेल्स डालकर लॉगिन करना होगा।
4. अब आपकी स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।
5. अब आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लीजिए।
6. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
एडमिट कार्ड में लिखी इन जानकारियों को जरूर चेक करें-
1. परीक्षा का नाम
2. परीक्षा सेंटर का पता
3. परीक्षा का समय
4. परीक्षा की तिथि
5. उम्मीदवार का नाम
6. उम्मीदवार की जन्मतिथि
7. उम्मीदवार की फोटो और सिग्नेचर
8. परीक्षा के लिए गाइडलाइंस
9. परीक्षा के विषय
10. परीक्षा सेंटर पर पहुंचने का समय
ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।