Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET Admit Card 2024 awaited: How to download hall tickets when out at ctet nic in steps here

CTET Admit Card 2024 :सीटीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार, 14 दिसंबर को है एग्जाम

जो लोग सीटीईटी एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं, वो सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 02:22 PM
share Share
Follow Us on

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन जल्द ही सीटीईटी के एडमिट कार्ड जारी करेगा। उम्मीदवार एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। एडमिट कार्ड जारी होने को लेकर कोई आधिकारिक तारीख तय नहीं की गई है। जो लोग सीटीईटी एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं, वो सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि सीटीईटी परीक्षा 14 दिसंबर में आयोजित की जाएगी। अभी तक सीटीईटी एडमिट कार्ड के जारी होने की तारीख और समय को लेकर कोई अपडेट नहीं है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार इसके जारी होने की तारीख पर अपडेट सीटीईटी वेबसाइट पर दिया जाएगा। पिछले साल के ट्रेंड्स को देखा जाए तो सीटीईटी के एडमिट कार्ड परीक्षा से दो या चार दिन पहले जारी किएजाते हैं। प्री एडमिट कार्ड यानी सिटी इंफोर्मेशन स्लिप 10 दिन पहले या फिर 7 दिन पहले जारी कर दिए जाते हैं।

दो पालियों में दो पेपर होंगे- पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। पेपर II सुबह की पाली में और पेपर I शाम की पाली में आयोजित किया जाएगा। जो उम्मीदवार दोनों लेवल (कक्षा I से V और कक्षा VI से VIII) के लिए शिक्षक बननाचाहते हैं, उन्हें दोनों पेपर (पेपर I और पेपर II) में बैठना होगा। अधिक संबंधित विवरणों के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

CTET Admit Card 2024: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

सबसे पहले CBSE CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं

यहां होम पेज पर दिए गए CTET Admit Card 2024 लिंक पर क्लिक करें।

अपने क्रिडेंशियल से लॉग इन करें

आपका सीटीईटी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर शो होगा।

इसे डाउनलोड करें और अच्छे से चेक करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें