Hindi Newsकरियर न्यूज़CSJMU: BCom students will be able to carry calculators in the exam

CSJMU : बीकॉम के छात्र परीक्षा में कैलकुलेटर ले जा सकेंगे छात्र

  • छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में इस बार परीक्षा में बीकॉम के छात्र-छात्राएं अपने साथ कैलकुलेटर भी ले जा सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, कानपुर, प्रमुख संवाददाताMon, 30 Dec 2024 12:22 PM
share Share
Follow Us on

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) से संबद्ध महाविद्यालयों की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही हैं। इस बार परीक्षा में बीकॉम के छात्र-छात्राएं अपने साथ कैलकुलेटर भी ले जा सकेंगे। जिससे छात्रों को कैलकुलेशन करने में आसानी हो। विवि प्रशासन ने परीक्षा समिति की बैठक में यह फैसला लिया था। अभी तक विवि की ओर से आदेश न होने के कारण छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र में कैलकुलेटर ले जाने में दिक्कत होती थी। अक्सर परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को कैलकुलेटर ले जाने से रोक दिया जाता था।

विवि की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं 17 दिसंबर से चल रही हैं। बीकॉम के प्रथम, तृतीय और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं तीन जनवरी से शुरू हो रही है। जिसमें बीकॉम के सभी छात्र-छात्राओं को कैलकुलेटर ले जाने की अनुमति प्रदान की गई है। वीएसएसडी कॉलेज के वाणिज्य विभाग के हेड प्रो. मनोज अवस्थी ने बताया कि बीकॉम के प्रश्नपत्रों में कैलकुलेशन काफी होता है।

इसलिए कैलकुलेटर ले जाने की पहले भी मौखिक अनुमति थी। मगर, कई बार परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को दिक्कत होती थी। इसलिए विवि प्रशासन ने लिखित रूप से आदेश जारी कर दिया है। विवि के परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार ने बताया कि परीक्षा समिति के निर्णय के तहत बीकॉम के छात्रों को कैलकुलेटर ले जाने की अनुमति दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें