Hindi Newsकरियर न्यूज़CSBC Bihar Police Constable Result before csbc website address changed csbc bih nic in to csbc bihar gov

Bihar Police Result : बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट से पहले आई बड़ी अपडेट, CSBC वेबसाइट का पता बदला

  • CSBC Bihar Police Result : सीएसबीसी वेबसाइट का पता csbc.bih.nic.in से बदलकर csbc.bihar.gov.in कर दिया गया है। अब परीक्षार्थी बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट व अन्य भर्ती विज्ञापन csbc.bih.nic.in की बजाय csbc.bihar.gov.in पर देख सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 27 Oct 2024 11:36 PM
share Share
Follow Us on

CSBC Bihar Police Result : बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा से पहले बड़ी अपडेट आई है। सीएसबीसी यानी केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) बिहार ने अपनी वेबसाइट का पता बदल दिया है। पहले सीएसबीसी वेबसाइट का पता csbc.bih.nic.in था जिसे अब बदलकर csbc.bihar.gov.in कर दिया गया है। अगर किसी उम्मीदवार को सीएसबीसी की ओर से आयोजित की जाने वाली पुलिस कांस्टेबल समेत अन्य भर्तियों से जुड़ी अपडेट लेनी है या विज्ञापन देखने हैं तो उसे पर्षद के पुराने पते csbc.bih.nic.in की बजाय नए पते csbc.bihar.gov.in पर जाना होगा। इस अपडेट के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा का रिजल्ट अब जल्द ही जारी हो सकता है। परीक्षार्थी अब अपना रिजल्ट csbc.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।

सीएसबीसी ने नोटिस जारी कर कहा, 'सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार, पटना का पूर्व संचालित वेबसाइट एड्रेस csbc.bih.nic.in था जिसका वेबसाइट एड्रेस बदलकर csbc.bihar.gov.in हो गया है। अतः पर्षद से सम्बन्धित सूचनाओं एवं भर्ती विज्ञापनों से सम्बन्धित सूचनाओं के लिए csbc.bihar.gov.in पर जाकर जानकारी प्राप्त करें।

राज्य के लाखों युवाओं को बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार है। इस भर्ती के जरिए बिहार पुलिस में कांस्टेबल की 21391 वैकेंसी भरी जाएंगी। भर्ती परीक्षा 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को आयोजित हुई थी। नतीजों से पहले सीएसबीसी लिखित परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी करेगा और उम्मीदवारों से आपत्तियां आमंत्रित करेगा। परिणाम की घोषणा के साथ ही पर्षद श्रेणीवार कट-ऑफ अंक भी घोषित करेगा।

आपको बता दें कि बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए 1787520 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था जिसमें 1438154 अभ्यर्थियों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया था। इनमें से 67 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।

मिनिमम मार्क्स क्राइटेरिया

लिखित परीक्षा में 30 फीसदी से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जाएंगे। यानी अगले फिजिकल टेस्ट के चरण में जाने के लिए कम से कम 30 फीसदी मार्क्स लाना अनिवार्य है। लिखित परीक्षा क्वालिफाइ करने वालों को ही अगले चरण फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। चयन के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौड़, ऊंची कूद और गोला फेंक के प्राप्तांकों के आधार पर तैयार की जाएगी। लिखित परीक्षा के अंक फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ेंगे। लिखित परीक्षा महज क्वालिफाइंग होगी। इसमें क्वालिफाइ करने वाले अभ्यर्थी ही अगले चरण फिजिकल टेस्ट ( शारीरिक दक्षता परीक्षा) में प्रवेश कर पाएंगे।

- लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्तियों के आरक्षण के मद्देनजर कोटिवार 5 गुना प्रत्येक कोटि के लिए अभ्यर्थियों का चयन फिजिकल टेस्ट के लिए किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें