Hindi Newsकरियर न्यूज़CSBC bihar police constable PET PST admit card released download from csbc.bih.nic.in

CSBC bihar police constable PET: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती की पीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक

  • बिहार पुलिस में कांस्टेबल के 21391 पदों पर भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा का फिजिकल की परीक्षा के एडमिट कार्ड www.csbc.bih.nic.in पर जारी कर दिए गए है। जिन उम्मीदवारों को इसमें शामिल होना है, वो शामिल हो सकते हैं।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 02:01 PM
share Share

सिपाही बहाली के अंतिम चरण की शुरुआत होने जा रही है। 9 दिसंबर से 10 मार्च तक बिहार सिपाही भर्ती के लिए फिजिकल की परीक्षा चलेगी। इसमें 1 लाख 87 हजार अभ्यर्थियों को बुलाया गया है, जिसमें 21 हजार 391 पदों पर अंतिम रूप से होगा चयन। इसके लिए आज से चयन पर्षद की विभागीय वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। बिहार पुलिस में कांस्टेबल के 21391 पदों पर भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा का फिजिकल की परीक्षा के एडमिट कार्ड www.csbc.bih.nic.in पर जारी कर दिए गए है। जिन उम्मीदवारों को इसमें शामिल होना है, वो शामिल हो सकते हैं। शारीरिक परीक्षा में किसी तरह की धांधली की गुंजाइश नहीं होगी। इसके लिए सभी स्तर पर व्यवस्था की गई है। यह जानकारी सिपाही भर्ती पार्षद के अध्यक्ष एडीजी जितेंद्र कुमार ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि शारीरिक परीक्षा के साथ ही दस्तावेजों की जांच समेत अन्य सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी। सभी परीक्षाओं के लिए अलग से अंक मिलेंगे। किसी भी एक शारीरिक परीक्षा मसलन दौड़, गोला फेंक, लंबी कूद समेत अन्य में फेल होने पर संबंधित अभ्यर्थी को असफल माना जाएगा। लेकिन यहां यह ध्यान रखना चाहिए कि लिखित परीक्षा के मार्क्स फाइनल सेलेक्शन के लिए बनने वाली मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ेंगे।

शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा’ - कुल 100 अंकों की होगी।

(प) दौड़ - अधिकतम 50 अंक ।

सभी कोटि के पुरुषों 1 मील (1.6 किमी) अधिकतम 6 मिनट में,

5 मिनट से कम - 50 अंक

5 मिनट से 5 मिनट 20 सेकण्ड तक - 40 अंक

5 मिनट 20 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट 40 सेकण्ड तक - 30 अंक

5 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 6 मिनट तक - 20 अंक

6 मिनट से अधिक समय लेने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा ।

सभी कोटि की महिलाओं के लिए - 1 किमी अधिकतम 5 मिनट में,

4 मिनट से कम - 50 अंक

4 मिनट 20 सेकण्ड तक - 40 अंक

4 मिनट 40 सेकण्ड तक - 30 अंक

4 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट तक - 20 अंक

5 मिनट से अधिक समय लेने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा ।

- गोला फेंक - अधिकतम 25 अंक

सभी कोटि के पुरूषों के लिए - 16 पौंड का गोला न्यूनतम 16 (सोलह) फीट फेंकना होगा ।

16 फीट से 17 फीट तक - 09 अंक

17 फीट से ज्यादा एवं 18 फीट तक - 13 अंक

18 फीट से ज्यादा एवं 19 फीट तक - 17 अंक

19 फीट से ज्यादा एवं 20 फीट तक - 21 अंक

20 फीट से ज्यादा - 25 अंक

16 फीट से कम फेंकने वाले पुरुष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।

सभी कोटि की की महिलाओं के लिए - 12 पौंड का गोला न्यूनतम 12 फीट फेंकना होगा ।

12 फीट से 13 फीट तक - 09 अंक

13 फीट से ज्यादा एवं 14 फीट तक - 13 अंक

14 फीट से ज्यादा एवं 15 फीट तक - 17 अंक

15 फीट से ज्यादा एवं 16 फीट तक - 21 अंक

16 फीट से ज्यादा - 25 अंक

12 फीट से कम फेंकने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें