CRPF Recruitment 2024: सीआरपीएफ में बिना परीक्षा के नौकरी पाने का गोल्डन चांस, जानें योग्यता और सैलरी
- Latest Jobs 2024: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने वेटरिनरी पदों पर भर्ती निकाली है। जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवार crpf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Latest Sarkari Bharti 2024: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने वेटरिनरी पदों पर भर्ती निकाली है। जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवार crpf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 2 पदों पर भर्ती की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को 5वीं और 10वीं एनडीआरएफ बटालियन में अनुबंध के आधार पर नियुक्त किया जाएगा।
योग्यता-
1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 70 वर्ष निर्धारित की गई है।
2. उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से वेटरिनरी साइंस और एनिमल हसबैंड्री में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
3. इसके अलावा उनके पास वेटरिनरी काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
आपको बता दें कि इन पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जाएगी।
सैलरी-
इन पदों पर उम्मीदवारों को लगभग 75 हजार रुपये हर महीने सैलरी मिलेगी।
CRPF Recruitment 2024 for Veterinary Doctors Officials Notification
सिलेक्शन प्रक्रिया-
इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के द्वारा होगा।
5वीं एनडीआरएफ बटालियन में वेटरिनरी पद के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू 6 जनवरी 2025 को सुबह 9 बजे कम्पोजिट हॉस्पिटल, सीआरपीएफ, जीसी कैंपस, तालेगांव, पुणे महाराष्ट्र-410507 में होगा।
10वीं एनडीआरएफ बटालियन में वेटरिनरी पद के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू 6 जनवरी 2025 को सुबह 9 बजे कम्पोजिट हॉस्पिटल, सीआरपीएफ, हैदराबाद, तेलंगाना-500005 में होगा।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।