CPCB Recruitment 2025: सीपीसीबी ने विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी निकाली, अभी करें यहां अप्लाई
- CPCB Recruitment 2025: सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) ने विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट cpcb.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

CPCB Recruitment 2025 Apply Online: सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) ने विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट cpcb.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 69 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
वैकेंसी डिटेल्स-
साइंटिस्ट 'B'- 22 पद
असिस्टेंट लॉ ऑफिसर- 1 पद
सीनियर टेक्निकल सुपरवाइजर- 2 पद
सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट- 4 पद
टेक्निकल सुपरवाइजर- 5 पद
असिस्टेंट- 4 पद
अकाउंट असिस्टेंट- 2 पद
जूनियर ट्रांसलेटर - 1 पद
सीनियर ड्राफ्टमैन - 1 पद
जूनियर टेक्नीशियन- 2 पद
सीनियर लैबोरेट्री असिस्टेंट- 2 पद
अपर डिविजन क्लर्क- 8 पद
डेटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड II- 1 पद
स्टेनोग्राफर ग्रेड II - 3 पद
जूनियर लैबोरेट्री असिस्टेंट- 2 पद
लोअर डिविजन क्लर्क- 5 पद
फील्ड असिस्टेंट- 1 पद
मल्टी-टास्किंग स्टाफ- 3 पद
योग्यता-
उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हर एक पद के लिए आयु सीमा अलग-अगल है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। हर एक पद के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अगल है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में भर्ती के लिए योग्यता और शैक्षणिक योग्यता को जरूर चेक करें।
आवेदन शुल्क-
दो घंटे की परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है। एक घंटे की परीक्षा का आवेदन शुल्क 500 रूप तय किया गया है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/पूर्व सैनिकों और महिलाओं को परीक्षा शुल्क भुगतान से छूट दी गई है। हालांकि, सभी उम्मीदवारों को पंजीकरण के समय पंजीकरण कराना होगा और परीक्षा सत्र शुल्क (दो घंटे की परीक्षा के लिए 250 रुपये और एक घंटे की परीक्षा के लिए 150 रुपये) का भुगतान करना होगा।