Hindi Newsकरियर न्यूज़Coal India will recruit Management Trainee GATE qualified candidates can apply

कोल इंडिया में निकलेगी मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती, GATE क्वालिफाई कर सकेंगे आवेदन

  • कोल इंडिया ने नोटिस जारी कर इंजीनियरिंग स्नातकों को गेट में ऑनलाइन आवेदन करने की अपील की है। नोटिस में कहा गया है कि कोल इंडिया मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में गेट क्वालिफाई करने वालों के लिए 2025 में वैकेंसी निकालेगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, विशेष संवाददाता, धनबादFri, 30 Aug 2024 04:53 PM
share Share

कोल इंडिया ने नोटिस जारी कर इंजीनियरिंग स्नातकों को गेट में ऑनलाइन आवेदन करने की अपील की है। नोटिस में कहा गया है कि कोल इंडिया मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में गेट क्वालिफाई करने वालों के लिए 2025 में वैकेंसी निकालेगा। कोल इंडिया के नोटिस के मुताबिक अब युवा अधिकारियों की भर्ती सिर्फ कोयले को ध्यान में रखकर नहीं होगी। विविधीकरण के कारण कोल इंडिया करई और क्षेत्रों में भी काम शुरू कर चुकी है। जैसे क्रिटिकल मिनरल, सोलर पावर, पावर प्लॉन्ट आदि को भी ध्यान में रखकर नियुक्ति की जाएगी।

कोल इंडिया में चार महीने में 3677 कर्मचारी घटे

कोल इंडिया में चार माह में 3677 कोयलाकर्मी घटे हैं। कोल इंडिया की ओर से एक अप्रैल 2024 में जारी मैनपावर रिपोर्ट के अनुसार कोल इंडिया एवं अनुषंगी कंपनियों में कुल 2 लाख 28 हजार 861 कोयला कर्मी थे। एक अगस्त 2024 को जारी मैनपावर रिपोर्ट में संख्या घटकर 2 लाख 25 हजार 184 है। कोल कंपनियों में तेजी से मैनपावर में कमी आ रही है। जो स्थिति है, उसके अनुसार वर्ष 2025 के अंत तक कोल इंडिया एवं अनुषंगी कंपनियों में कर्मियों की संख्या घटकर दो लाख से कम हो जाने का अनुमान है। कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियों में कोयलाकर्मियों की संख्या घट रही है।

प्रमुख कारण बड़े पैमाने पर कोयलाकर्मियों की सेवानिवृत्ति है।अफसरों की बहाली नियमित रूप से कोल इंडिया कर रही है।

वहीं गैर अधिकारी यानी मजदूर-कर्मी आदि की बहाली नहीं हो रही है। वजह कोयला उत्पादन (लगभग 70 ) आउटसोर्सिंग के अधीन है।

कोल इंडिया में कंपनीवार मैनपावर

कंपनी 1 अप्रैल 2024 1 अगस्त 2024

ईसीएल 48711 47962

बीसीसीएल 33920 33276

सीसीएल 33990 33851

डब्ल्यूसीएल 33352 32615

एसईसीएल 39641 38741

एमसीएल 21493 21205

एनसीएल 13770 13568

एनईसी 585 573

सीएमपीडीआईएल 2751 2753

कोल इंडिया (मुख्यालय) 648 640

कुल 2,28,861 2,25,184

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें