Coal India Vacancy 2024: कोल इंडिया ने निकाली मैनेजमेंट ट्रेनी के 640 पदों पर भर्ती
- कोल इंडिया ने 640 मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती के लिए वैकेंसी जारी की है। गेट स्कोर 2024 के आधार पर बहाली होगी। 29 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन सकेंगे।
कोल इंडिया ने गुरुवार को 640 अफसरों (मैनेजमेंट ट्रेनी) की भर्ती के लिए वैकेंसी जारी की है। गेट स्कोर 2024 के आधार पर बहाली होगी। 29 अक्टूबर से 28 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कंपनी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर वैकेंसी से संबंधित विस्तृत जानकारी जारी की है।
सबसे ज्यादा 263 वैकेंसी माइनिंग में है। सिविल में 91, इलेक्ट्रिकल में 102, मेकेनिकल में 104, सिस्टम में 41, ईएंडटी में 39 वैकेंसी है। सामान्य के लिए 190, ईडब्ल्यूएस के लिए 43, अनुसूचित जाति के लिए 67, अनुसूचित जनजाति के लिए 34 एवं ओबीसी के लिए 124 पद आरक्षित हैं। मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में ई-2 ग्रेड पर बहाली होगी।
मालूम हो कि सालभर बाद मैनेजमेंट ट्रेनी को ई-3 ग्रेड में पदोन्नति मिल जाती है। कोल इंडिया की ओर से जारी वैकेंसी के आधार पर बहाल अफसर कोल इंडिया के साथ साथ अनुश्ज्ञंगी कंपनियों में काम करेंगे।
योग्यता
माइनिंग- कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ माइनिंग इंजीनियरिंग में डिग्री
सिविल - कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री
इलेक्ट्रिकल - कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री
मैकेनिकल - कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री
सिस्टम - कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ बीई/बीटेक/बीएससी इंजीनियरिंग इन कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर इंजीनियरिंग/ आईटी या अन्य कोई फर्स्ट क्लास डिग्री एमसीए के साथ।
ई एंड टी - कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ संबंधित ब्रांच में बीई/बीटेक/बीएससी इंजीनियरिंग ।
आवेदन फीस
जनरल, ओबीसी - 1180 रुपये
एससी, एसटी, दिव्यांग - कोई फीस नहीं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।