Hindi Newsकरियर न्यूज़CMAT 2025 final answer key out at exams.nta.ac.in/CMAT check download link here

सीमैट 2025 की फाइनल आंसर की जारी, यहां देखें डाउनलोड लिंक

  • नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने सीमैट 2025 की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट, सीमैट में शामिल होने वाले उम्मीदवार सीमैट की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CMAT के माध्यम से फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 14 Feb 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
सीमैट 2025 की फाइनल आंसर की जारी, यहां देखें डाउनलोड लिंक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने सीमैट 2025 की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट, सीमैट में शामिल होने वाले उम्मीदवार सीमैट की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CMAT के माध्यम से फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा 25 जनवरी, 2025 को 107 शहरों में 178 परीक्षा केंद्रों पर 2 शिफ्टों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की गई थी। कुल 74012 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया और 63145 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। कुल उम्मीदवारों में से 34717 उम्मीदवार महिलाएं और 39293 उम्मीदवार पुरुष हैं। फाइनल आंसर की के अनुसार, 8 प्रश्नों के दो सही विकल्प हैं।

सीमैट 2025 फाइनल आंसर की ऐसे डाउनलोड करें

1.सीमैट की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CMAT पर जाएं।

2. होम पेज पर उपलब्ध CMAT 2025 फाइनल आंसर की लिंक पर क्लिक करें।

3. एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां उम्मीदवार फाइनल आंसर की देख सकते हैं।

4. फाइल को डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

सीमैट फाइनल आंसर की 31 जनवरी को जारी की गई थी और आपत्ति विंडो 2 फरवरी, 2025 को बंद कर दी गई थी। परिणाम 13 फरवरी, 2025 को घोषित किया गया था।

चूंकि सीमैट दो पालियों में आयोजित किया गया था, इसलिए विभिन्न पालियों/सत्रों में उम्मीदवारों के रॉ स्कोर को इस पद्धति का उपयोग करके एनटीए स्कोर (प्रतिशत) में परिवर्तित किया गया है।

सीमैट के लिए एनटीए स्कोर = (100 x सत्र में उपस्थित उम्मीदवारों की संख्या जिसका रॉ स्कोर उम्मीदवार के बराबर या उससे कम है) ÷ (उस सत्र में उपस्थित उम्मीदवारों की कुल संख्या)।

अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार CMAT की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड आरओ एआरओ भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें