CMAT 2025: मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें शेड्यूल
- CMAT 2025 Application : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार कर रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
CMAT 2025 Apply Online: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार कर रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
प्रवेश परीक्षा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) से संबद्ध संस्थानों में मैनेजमेंट कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है।
CMAT 2025: महत्वपूर्ण तारीखें
1. आवेदन प्रक्रिया शुरू- 14 नवंबर 2024
2. आवेदन की अंतिम तिथि- 31 दिसंबर 2024 (रात 9:50 बजे तक)
3. परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि- 14 दिसंबर (रात 11:50 बजे तक)
4. आवेदन फॉर्म में करेक्शन- 15 दिसंबर 2024 से 17 दिसंबर 2024
5. परीक्षा शहरों की घोषणा- 17 जनवरी 2025
6. एडमिट कार्ड- 20 जनवरी 2025
7. परीक्षा तिथि- जनवरी 2025
परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को 3 घंटे का समय या 180 मिनट दिए जाएंगे। परीक्षा की शिफ्ट समय जल्द ही जारी किया जाएगा। परीक्षा का माध्यम इंग्लिश होगा। अभ्यर्थी पेपर, स्कीम, समय, पात्रता और अन्य जानकारी के विवरण के लिए एनटीए वेबसाइट पर होस्ट किए गए सीमैट 2025 के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
अभ्यर्थी परीक्षा के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एनटीए ने कहा कि किसी अन्य तरीके से जमा किए गए आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
एजेंसी ने अभ्यर्थियों से आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी का सख्ती से पालन करने को कहा है। उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में दिया गया ई-मेल पता और मोबाइल नंबर उनका अपना या माता-पिता/अभिभावक हैं क्योंकि सभी जानकारी एनटीए द्वारा पंजीकृत ई-मेल पते और एसएमएस पर भेजे जाएंगे।
यदि किसी अभ्यर्थी को CMAT 2025 के लिए आवेदन करने में कठिनाई होती है, तो वह NTA हेल्पलाइन नंबर 01140759000/69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या cmat@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकते हैं।
परीक्षा से संबंधित अधिक स्पष्टीकरण के लिए, अभ्यर्थी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CMAT और. nta.ac.in पर जा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।