CLAT Result 2025 : क्लैट रिजल्ट consortiumofnlus.ac.in पर जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
- CLAT 2025 Result: देश के प्रतिष्ठित लॉ विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए होने वाले कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट 2023) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। नतीजे consortiumofnlus.ac.in पर जाकर किए जा सकते हैं।
CLAT 2025 Result: देश के प्रतिष्ठित लॉ विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए होने वाले कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट 2023) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। नतीजे consortiumofnlus.ac.in पर जाकर किए जा सकते हैं। स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए 1 दिसंबर, 2024 को क्लैट 2025 परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के माध्यम देश के 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (एनएलयू) में दाखिला मिलता है। एनएलयू में एलएलबी की करीब 2800 सीटों और एलएलएम की करीब 850 सीटों पर एडमिशन क्लैट स्कोर से ही होता है। जल्द ही काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 5 वर्षीय यूजी कोर्स में प्रवेश के लिए 58 छात्र-छात्राओं को 99 से अधिक परसेंटाइल मिले हैं। हरियाणा के एक छात्र ने 99.997 परसेंटाइल के साथ CLAT UG परीक्षा 2025 में उच्चतम स्कोर हासिल किया है, वहीं दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश का छात्र रहा है जिसने 99.995 परसेंटाइल हासिल किया है। क्लैट पीजी 2025 में ओडिशा की एक छात्रा ने 99.993 प्रतिशत अंक हासिल करके शीर्ष स्थान हासिल किया है।
आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, CLAT 2025 परीक्षा 96.33 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने दी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों में से 57 प्रतिशत महिलाएं, 43 प्रतिशत पुरुष और 9 उम्मीदवार ट्रांसजेंडर हैं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट-
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2: मोबाइल नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें।
स्टेप 3: आपका CLAT 2025 स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 4: रिजल्ट चेक करें और अपने पास डाउनलोड कर लें।
स्टेप 5: अपने रिजल्ट का एक प्रिंट आउट भी ले लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।