CLAT 2024: पिछले साल से सवाल आसान रहे, कितनी रह सकती है जनरल कैटेगरी की कटऑफ, एक्सपर्ट से जानें
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2024 की ऑफलाइन परीक्षा रविवार को शहर के पांच केंद्रों पर हुई। पिछले साल से सवाल आसान रहे। बिहार में पटना समेत छह केंद्र बनाये गये थे।
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2024 की ऑफलाइन परीक्षा रविवार को शहर के पांच केंद्रों पर हुई। पिछले साल से सवाल आसान रहे। बिहार में पटना समेत छह केंद्र बनाये गये थे।
बिहार से 4414 छात्रों ने फॉर्म भरा था, लेकिन परीक्षा में 4288 ही शामिल हुए। यूजी में 97.54 व पीजी में 93 प्रतिशत उपस्थिति रही। यूजी (एलएलबी) के लिए 4026 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन परीक्षा में 3927 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं, पीजी (एलएलएम) के लिए 388 को शामिल होना था, लेकिन 361 परीक्षार्थी ही शामिल हुए। परीक्षा दो बजे से चार बजे तक हुई।
छात्रा श्रेया ने बताया अंग्रेजी सेक्शन काफी आसान था। 450 शब्द के आसपास के सभी पैसेज थे। अनमोल ने बताया कि करंट अफेयर्स के प्रश्न देखकर मन खुश हो गया। जनरल नॉलेज सेक्शन को घुमाया नहीं गया था। 120 प्रश्नके लिए 120 मिनट का समय मिला। इस बार का पेपर गत वर्ष कि तरह आसान था। पूरे पेपर में रिजनिंग व मैथ्स का सेक्शन आसान से मॉडरेट लेवल का था।
जनरल कैटेगरी कटऑफ 75 रहने की उम्मीद
क्लैट विशेषज्ञ व लॉ प्रेप के को फाउंडर अभिषेक गुंजन ने बताया कि क्लैट 2025 में जनरल कैटेगरी 75, ओबीसी कैटेगरी 68, एससी कैटेगरी 59, एसटी कैटेगरी 54, इडब्ल्यूएस कैटेगरी 69, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी में 55 मार्क के आसपास कटऑफ रहने की संभावना है। इस बार जनरल नॉलेज 28 प्रश्न, लीगल 32, अंग्रेजी 24 प्रश्न पूछे गये। रिजनिंग के 24 प्रश्न व मैथ्स 12 प्रश्न पूछे गये जिनका लेवल मॉडरेट था।
परीक्षा चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, डीएवी, मगध महिला कॉलेज, पटना सायंस कॉलेज, पटना लॉ कॉलेज व लंगट सिंह कॉलेज मुजफ्फरपुर में हुई। मालूम हो कि देश के 26 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में यूजी व पीजी में प्रवेश के लिए क्लैट हुआ। यह परीक्षा कन्सोर्टियम ऑफ एनएलयूज की ओर से करायी गयी। इस बार दो और नये एनएलयू शामिल हुए जो कि एनएलयू गोवा व प्रयागराज है। देश में एनएलयू कि संख्या 24 से 26 हो गयी हैं। इस बार यूजी कोर्स में उपलब्ध 3650 सीटों के लिए 60-70 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।
।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।