Hindi Newsकरियर न्यूज़Chhattisgarh Police SI Final Result out at cgpolice.gov check final merit list here

Chhattisgarh Police SI Final Result: छत्तीसगढ़ पुलिस एसआई रिजल्ट cgpolice.gov.in पर जारी, फाइनल मेरिट लिस्ट यहां चेक करे

  • Chhattisgarh Police SI Final Result: छत्तीसगढ़ पुलिस ने आज सोमवार को सूबेदार/सब-इंस्पेक्टर/प्लटून कमांडर भर्ती परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने छत्तीसगढ़ पुलिस की परीक्षा दी है वे cgpolice.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 02:43 PM
share Share

CG Police SI final result: छत्तीसगढ़ पुलिस ने आज सोमवार को सूबेदार/सब-इंस्पेक्टर/प्लटून कमांडर भर्ती परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने छत्तीसगढ़ पुलिस की परीक्षा दी है वे ऑफिशियल वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

975 रिक्तियों के लिए कुल 959 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने कहा कि योग्य उम्मीदवारों की अपर्याप्त संख्या के कारण शेष रिक्तियों को भरा नहीं जा सका है।

फाइनल मेरिट लिस्ट छत्तीसगढ़ सरकार के आरक्षण नियमों के साथ-साथ उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों और उनकी प्राथमिकताओं के अनुसार तैयार की गई है।

छत्तीसगढ़ पुलिस ने कहा कि आरक्षित कैटेगरी (ओबीसी-नॉन क्रीमी लेयर, एससी, एसटी) से संबंधित उम्मीदवार जो अनारक्षित कैटेगरी की रिक्तियों के लिए पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं और चयन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों-प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा-में अनारक्षित कैटेगरी के खिलाफ अर्हता प्राप्त करते हैं।

इसमें कहा गया है कि ऐसे मामले में जहां एक आरक्षित कैटेगरी का उम्मीदवार अनारक्षित kaite के लिए भी पात्र है, लेकिन उसके द्वारा चिह्नित सेवा की वरीयता अनारक्षित कैटेगरी के तहत उपलब्ध नहीं है, उसे आरक्षित कैटेगरी में एक पद दिया गया है।

छत्तीसगढ़ पुलिस रिजल्ट कैसे चेक करें-

1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाना होगा।

2. आपको होम पेज पर दिए गए “Notice Board” सेक्शन में जाना होगा।

3. इसके बाद आपको “Final selection list of subedar/Sub Inspector Cadre/Platoon Commander Recruitment 2021” पर क्लिक करना होगा।

4. अब आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट पीडीएफ ओपन हो जाएगी।

5. अब आप रिजल्ट पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लीजिए।

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें