CG Police Admit Card: छत्तीसगढ़ पुलिस PET/PST एडमिट कार्ड cgpolice.gov.in पर जारी, डायरेक्ट लिंक
- CG Police Admit Card 2024: छत्तीसगढ़ पुलिस ने आज सोमवार, 4 नवंबर को CG पुलिस कांस्टेबल फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), CG पुलिस कांस्टेबल फिजिकल मिजरमेंट टेस्ट (PMT) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।
Chhattisgarh Police constable admit cards 2024: छत्तीसगढ़ पुलिस ने आज सोमवार, 4 नवंबर को CG पुलिस कांस्टेबल फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), CG पुलिस कांस्टेबल फिजिकल मिजरमेंट टेस्ट (PMT) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाकर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड जैसी डिटेल्स डालनी होगी।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद, उम्मीदवारों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी, जैसे नाम, फोटो और सिग्नेचर को चेक करना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि उनमें कोई गलती न हो। एडमिट कार्ड पर किसी भी गलती की सूचना तुरंत दी जानी चाहिए।
CG पुलिस कांस्टेबल के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें-
1. सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर नोटिस बोर्ड सेक्शन में दिए गए एडमिट कार्ड लिंक “Click here to download Admit card for Constable Recruitment 23-24, document verification & physical test” पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपको अपनी लॉगिन डिटेल्स डालकर लॉग इन करना होगा।
4. अब आपकी स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।
5. अब आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लीजिए।
6. परीक्षा के लिए उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें।
छत्तीसगढ़ पुलिस कुल 5,967 कांस्टेबल रिक्तियों के लिए सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित करेगी। पीईटी, पीएमटी और डीवी 16 नवंबर को रायपुर, धमतरी, दुर्ग, राजनंदगांव, बिलासपुर, रायगढ़, सूरजपुर, जगदलपुर और कोंडागांव में निर्धारित स्थानों पर आयोजित होने वाली है। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।