NEET PG Counselling 2024: छत्तीसगढ़ नीट पीजी शेड्यूल रिवाइज्ड, जानें डिटेल्स
- Chhattisgarh NEET PG schedule: डायरेक्टोरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन, रायपुर ने नीट पीजी काउंसलिंग 2024 के शेड्यूल में बदलाव किया है। कैंडिडेट रिवाइज्ड शेड्यूल को cgdme.admissions.nic.in पर जाना होगा।
Chhattisgarh NEET PG 2024 counselling: डायरेक्टोरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन, रायपुर ने नीट पीजी काउंसलिंग 2024 के शेड्यूल में बदलाव किया है। कैंडिडेट रिवाइज्ड शेड्यूल को आधिकारिक वेबसाइट cgdme.admissions.nic.in पर जाना होगा।
शेड्यूल के अनुसार, आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। राउंड 2 च्वाॅइस फिलिंग करने की प्रक्रिया 11 दिसंबर से शुरू होगी और 15 दिसंबर को समाप्त होगी। राउंड 2 के लिए सीट आवंटन प्रक्रिया 16 दिसंबर से शुरू होगी और उसका रिजल्ट 17 दिसंबर को घोषित किया जाएगा। जांच प्रक्रिया 19 से 24 दिसंबर के बीच आयोजित की जानी है।
जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद, उम्मीदवारों को आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करने का मौका मिलेगा। रिपोर्टिंग की समय सीमा 24 दिसंबर है। एडमिशन प्रक्रिया 19 दिसंबर से शुरू होगी।
छत्तीसगढ़ नीट पीजी 2024 रिवाइज्ड शेड्यूल
इसके अलावा मेडिकल अथॉरिटी ने नीट यूजी (बीडीएस) 2024 स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड अलॉटमेंट नोटिस जारी किया है। प्रेस रिलीज के अनुसार, आवेदनों की जांच 28 नवंबर से शुरू होगी और 2 दिसंबर को समाप्त होगी। उम्मीदवार 2 दिसंबर तक शाम 5 बजे तक नामित कॉलेज में रिपोर्ट कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ नीट पीजी काउंसलिंग के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट-
1. अलॉटमेंट लेटर की कॉपी
2. नीट पीजी एडमिट कार्ड
3. नीट पीजी या नीट एमडीएस स्कोरकार्ड
4. कक्षा बारहवीं मार्कशीट और सर्टिफिकेट
5. कक्षा दसवीं मार्कशीट
6. सर्विस सर्टिफिकेट (अगर लागू हो तो)
7. सभी एमबीबीएस परीक्षा की मार्कशीट
8. एमबीबीएस डिग्री सर्टिफिकेट
9. इंटर्नशिप पूरी करने का सर्टिफिकेट
10. स्टेट मेडिकल काउंसिल/MCI/DCI का परमानेंट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।