CGSOS Exam dates : छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी
- छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने 10वीं और 12वीं कक्षा की तीसरी और अंतिम मुख्य अवसर परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। सीजी ओपन स्कूल 10वीं की परीक्षाएं 11 नवंबर से शुरू होंगी और 27 नवंबर तक चलेंगी।
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने 10वीं और 12वीं कक्षा की तीसरी और अंतिम मुख्य अवसर परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। सीजी ओपन स्कूल 10वीं की परीक्षाएं 11 नवंबर से शुरू होंगी और 27 नवंबर तक चलेंगी। 12वीं की परीक्षाएं 11 से 26 नवंबर तक चलेगी। तीसरी परीक्षा के लिए दोनों कक्षाओं के करीब 28000 विद्यार्थियों ने फॉर्म भरा है। इसमें 10वीं के करीब 16000, वहीं 12वीं के 11813 विद्यार्थियों ने र्म भरा है। छात्र-छात्राएं ओपन स्कूल की बेवसाइट (www.sos.cg.nic.in) में भी जाकर टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं। तृतीय मुख्य परीक्षा के लिए 5 अक्टूबर तक आवेदन लिए गए थे।
आपको बता दें कि अब ओपन स्कूल की साल में तीन बार परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। अब तक दो बार मुख्य परीक्षा होती रही है। परीक्षा का समय प्रातः 8.30 बजे से 11.45 बजे तक निर्धारित है।
प्रायोगिक परीक्षा के संबंध में अध्ययन केंद्रों से जानकारी मिलेगी। 12वीं सैद्धांतिक परीक्षा के दिन हाईस्कूल प्रायोगिक परीक्षा और हाईस्कूल सैद्धांतिक परीक्षा के दिन हायर सेकंडरी प्रायोगिक परीक्षा ली जा सकती है।
10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए टाइम टेबल
12वीं
11 नवंबर हिन्दी -
13 नवंबर वाणिज्य
14 नवंबर गृह विज्ञान
16 नवंबर लेखांकन
18 नवंबर फिजिक्स
19 नवंबर भूगोल
20 नवंबर केमिस्ट्री
21 नवंबर अंग्रेजी
22 नवंबर बायोलॉजी
23 नवंबर राजनीति शास्त्र
25 नवंबर गणित
26 नवंबर इतिहास
27 नवंबर अर्थशास्त्र
10वीं की परीक्षा
11 नवंबर -
13 नवंबर हिन्दी
14 नवंबर संस्कृत
16 नवंबर गृह विज्ञान
18 नवंबर उर्दू
19 नवंबर विज्ञान
20 नवंबर अंग्रेजी
21 नवंबर मराठी
22 नवंबरगणित
23 नवंबर व्यवसाय अध्ययन
25 नवंबर सामाजिक विज्ञान
26 नवंबर अर्थशास्त्र
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।