CGPSC SI Vacancy: छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर व सूबेदार समेत 341 पदों पर भर्ती, आयु में 5 साल छूट
- CGPSC SI, Subedar Vacancy: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सब इंस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटून कमांडर के 341 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। वैकेंसी में सबसे ज्यादा 278 पद सब इंस्पेक्टर के हैं।
CGPSC SI, Subedar Vacancy: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सब इंस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटून कमांडर के 341 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। योग्य उम्मीदवार psc.cg.gov.in पर जाकर 23 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 21 नवंबर 2024 तय की गई है। आवेदन फॉर्म में करेक्शन 22 नवंबर से 24 नवंबर 2024 के बीच निशुल्क हो सकेगी। 25 नवंबर से 27 नवंबर के बीच 500 रुपये का भुगतान कर करेक्शन की जा सकेगी। वैकेंसी में सबसे ज्यादा 278 पद सब इंस्पेक्टर के हैं। सूबेदार के 19, सब इंस्पेक्टर विशेष शाखा के 11, प्लाटून कमांडर के 14, सब इंस्पेक्टर फिंगर प्रिंट के 4, सब इंस्पेक्टर प्रश्नाधीन दस्तावेज के 1, सब इंस्पेक्टर कंप्यूटर के 5 और सब इंस्पेक्टर सायबर क्राइम के 9 पद हैं। प्रारंभिक परीक्षा की तिथि बाद में अलग से जारी होगी। इसका आयोजन सभी 33 जिलों में होगा।
आयु सीमा में 5 साल छूट
आयु सीमा - 21 वर्ष से 28 वर्ष। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से होगी। इस बार 5 वर्ष आयु सीमा में छूट के प्रावधान को शामिल किया गया है। ओवरएज हो चुके अभ्यर्थियों को इसका लाभ मिलेगा। इससे पहले वर्ष 2021 में सूबेदार और सब इंस्पेक्टर के 975 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। इसके अलावा ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट मिलेगी।
योग्यता
सूबेदार, सब इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर विशेष शाखा व प्लाटून कमांडर - किसी भी विषय से ग्रेजुएशन।
सब इंस्पेक्टर फिंगर प्रिंट व सब इंस्पेक्टर प्रश्नाधीन दस्तावेज - मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री के साथ ग्रेजुएशन।
सब इंस्पेक्टर कंप्यूटर व सब इंस्पेक्टर सायबर क्राइम - बीसीए या बीएससी कंप्यूटर या समकक्ष।
देखें नोटिफिकेशन
कद काठी
पुरुषों के लिए लंबाई 168 सेमी और महिलाओं के लिए 153 सेमी मांगी गई है। सीना बिना फुलाए 81 सेमी और फुलाकर 86 सेमी मांगा गया है। महिलाओं के लिए सीना संबंधी शर्तें नहीं हैं।
चयन प्रक्रिया - शारीरिक माप का मान, प्रारंभिक परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, मुख्य परीक्षा, इंटरव्यू।
फिजिकल टेस्ट में लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़ व 1500 मीटर दौड़ होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।