CGPSC PCS : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा 2023 के इंटरव्यू टले
- छत्तीसगढ़ पीसीएस 2023 का दस्तावेज सत्यापन और साक्षात्कार कार्यक्रम जो 14 अक्टूबर 2024 से 5 नवंबर 2024 के बीच होना था स्थगित कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा-2023 के अंतर्गत 242 पदों के लिए निर्धारित दस्तावेज सत्यापन और साक्षात्कार कार्यक्रम जो 14 अक्टूबर 2024 से 5 नवंबर 2024 के बीच होना था, स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय आयोग में नए सदस्यों और कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद बोर्ड का पुनर्गठन करने के कारण लिया गया है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक से मिली जानकारी के अनुसार संशोधित साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन की नई तिथियों की घोषणा जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जारी की जाएगी।
रिटायर IAS रीता शांडिल्य बनीं CGPSC की कार्यकारी अध्यक्ष
रीता शांडिल्य को सीजीपीएससी का कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया गया है। वह 2002 बैच की रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं। पिछले अध्यक्ष टामन सोनवानी का कार्यकाल काफी विवादों में रहा। अध्यक्ष रहते सोनवानी ने सीजीपीएससी भर्ती परीक्षा में अपने रिश्तेदार अपने परिवार वालों समेत अपने खास लोगों के परिवार वालों को डिप्टी कलेक्टर बनवा दिया। इस लिस्ट में 18 लोगों के नाम शामिल हैं जिनमें से पांच लोगों की नियुक्ति भी हो गई है। सोनवानी का बेटा, बहू, पुत्री और अन्य रिश्तेदारों का चयन हुआ था।
पीएससी पर लगे इन आरोपों से परेशान वर्तमान भाजपा सरकार ने आईएएस रीता शांडिल्य को पीएससी का नया चेयरमैन बनाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।