Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़CGBSE 12th Result 2024: CG Board 12th result second chance declared

CGBSE 12th Result 2024: छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं सेकेंड चांस परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

  • CGBSE 12th Result 2024 : सीजी बोर्ड ने 12वीं कक्षा की सेकेंड चांस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी cgbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट 32.59 प्रतिशत रहा। 33.47 फीसदी लड़के पास हुए जबकि 34.75 फीसदी लड़कियां पास हुईं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Sep 2024 03:38 PM
share Share

CGBSE 12th Result 2024 : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं कक्षा की सेकेंड चांस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी cgbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सीजी बोर्ड 12वीं द्वितीय मुख्य परीक्षा के लिए कुल 37578 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। इसमें 35616 विद्यार्थी एग्जाम में बैठे। इसमें 11609 पास हुए हैं। यानी रिजल्ट 32.59 प्रतिशत रहा। 33.47 फीसदी लड़के पास हुए जबकि 34.75 फीसदी लड़कियां पास हुईं।

आपको बता दें कि इस बार सीजी बोर्ड ने पहली बार प्रदेश में साल में दो बार 10वीं 12वीं परीक्षा आयोजित की थी। फाइनल मेरिट लिस्ट में सेकेंड चांस एग्जाम देने वाले परीक्षार्थियों को मौका नहीं मिलेगा।

पहले चांस की परीक्षा का रिजल्ट 9 मई को घोषित हुआ था। सीजी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 75.61 फीसदी रहा था। जशपुर की सिमरन सब्बा ने 99.50 फीसदी अंक हासिल कर पूरे राज्य में टॉप किया था। वहीं सीजी बोर्ड 12वीं रिजल्ट में इस बार 80.74 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। महासमुंद की महक अग्रवाल ने 97.40% के साथ 12वीं में टॉप किया था।

सेकेंड चांस एग्जामिनेशन के नियमों के अनुसार पास हो चुके छात्र अगर अपने नंबर से असंतुष्ट हैं तो सुधार के लिए दूसरी बार परीक्षा दे सकते हैं। सेकेंड चांस परीक्षा में अंक बेहतर आते हैं तो नया रिजल्ट जारी होगा। मार्क्स में सुधार नहीं होने पर पहली ही मार्कशीट मान्य होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें