CGBSE 10th Result 2024: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं सेकेंड चांस परीक्षा का रिजल्ट जारी, Direct Link
- CGBSE 10th Result 2024 : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं कक्षा की सेकेंड चांस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। कुछ दिन पहले 12वीं सेकेंड चांस का रिजल्ट आया था। परीक्षार्थी cgbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
CGBSE 10th Result 2024 : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं कक्षा की सेकेंड चांस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी cgbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। द्वितीय अवसर के 10वीं मुख्य परीक्षा में 45850 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे, जिसमे से 43722 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए थे। उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत 17.74 तो वहीं पास हुए छात्राओं का प्रतिशत 12.80 है। आपको बता दें कि इस बार सीजी बोर्ड ने पहली बार प्रदेश में साल में दो बार 10वीं 12वीं परीक्षा आयोजित की थी।
परीक्षा में पंजीकृत हुए कुल 45850 विद्यार्थियों में से 43722 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इसमें 22581 लड़के और 21141 लड़कियां थीं। कुल 43713 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। पास परीक्षार्थियों की संख्या 6642 रही। यानी कुल 15.19 फीसदी पास हुए। लड़कियां 17.74 फीसदी और लड़के 12.80 फीसदी पास हुए। फर्स्ट डिविजन से 1.87 फीसदी, सेकेंड डिविजन से 11.74 फीसदी और थर्ड डिविजन से 1.57 फीसदी पास हुए।
दसवीं की द्वितीय परीक्षा में फेल व पूरक के अलावा पास हुए कई छात्र भी श्रेणी सुधार के लिए शामिल हुए थे। परीक्षा 23 जुलाई से 8 अगस्त तक हुई थी।
इससे पहले सीजी बोर्ड ने 13 सितंबर को 12वीं कक्षा की सेकेंड चांस परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था। सीजी बोर्ड 12वीं द्वितीय मुख्य परीक्षा के लिए कुल 37578 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। इसमें 35616 विद्यार्थी एग्जाम में बैठे। इसमें 11609 पास हुए। यानी रिजल्ट 32.59 प्रतिशत रहा। 33.47 फीसदी लड़के पास हुए जबकि 34.75 फीसदी लड़कियां पास हुईं।
पहले चांस की परीक्षा का रिजल्ट 9 मई को घोषित हुआ था। सीजी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 75.61 फीसदी रहा था। जशपुर की सिमरन सब्बा ने 99.50 फीसदी अंक हासिल कर पूरे राज्य में टॉप किया था। वहीं सीजी बोर्ड 12वीं रिजल्ट में इस बार 80.74 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। महासमुंद की महक अग्रवाल ने 97.40% के साथ 12वीं में टॉप किया था।
सेकेंड चांस एग्जामिनेशन के नियमों के अनुसार पास हो चुके छात्र अगर अपने नंबर से असंतुष्ट हैं तो सुधार के लिए दूसरी बार परीक्षा दे सकते हैं। सेकेंड चांस परीक्षा में अंक बेहतर आते हैं तो नया रिजल्ट जारी होगा। मार्क्स में सुधार नहीं होने पर पहली ही मार्कशीट मान्य होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।