Hindi Newsकरियर न्यूज़CG Vyapam Calendar 2025: cg peb chhattisgarh vyapam exam dates released cg police constable recruitment cgstate gov

CG Vyapam Calendar : छत्तीसगढ़ व्यापमं ने जारी की पुलिस कांस्टेबल समेत 32 भर्ती व प्रवेश परीक्षाओं की तिथियां

  • CG Vyapam Exam dates 2025: सीजी व्यापमं की सबसे बड़ी भर्ती लिखित परीक्षा पुलिस कांस्टेबल की होगी जिसका आयोजन 14 सितंबर 2025 को होगा। वहीं आबकारी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई 2025 को होगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 11 Jan 2025 08:37 AM
share Share
Follow Us on

CG Vyapam Calendar 2025: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने वर्ष 2025 के लिए भर्ती व प्रवेश परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ व्यापमं इस साल 32 से ज्यादा भर्ती व प्रवेश परीक्षाएं लेगा। सबसे बड़ी भर्ती लिखित परीक्षा पुलिस कांस्टेबल की होगी जिसका आयोजन 14 सितंबर 2025 को होगा। लाखों अभ्यर्थी इसमें हिस्सा लेंगे। वहीं आबकारी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई 2025 को होगा। कैलेंडर में कांस्टेबल के अलावा उप अभियंता, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, मत्स्य निरीक्षक, एडीईओ, स्टॉफ नर्स, वार्ड ब्वॉय आदि पदों की भर्ती परीक्षाओं की तिथियों का भी जिक्र है। इनके एग्जाम 9 मार्च 2025 से 21 दिसम्बर 2025 तक चलेंगे।

संचालनालय कृषि विभाग

प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा- 09 मार्च 2025

सहायक सांख्यिकी अधिकारी - 13 अप्रैल 2025

संचालनालय मछली पालन विभाग

मत्स्य निरीक्षक 23 मार्च 2025

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग

उप अभियंता (सिविल एवं वि/यां.)- 27 अप्रैल 2025

तकनीकी शिक्षा विभाग

पी.पी.टी. और प्री.एम.सी.ए. - 01 मई

पी.ई.टी. एवं पी.पी.एच.टी. की परीक्षाएं - 08 मई 2025 को

पीएटी-प्रीव्हीपीटी 15 मई

प्रीबीएड एवं प्रीडीएलएड 22 मई

बीएससी नर्सिंग 29 मई

एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग की परीक्षाएं - 05 जून 2025

विकास आयुक्त

सहायक विकास विस्तार अधिकारी - 15 जून

नगर सैनिक - 22 जून 2025 को ।

लोक निर्माण विभाग

- लोक निर्माण विभाग में उप अभियंता (सिविल) एवं उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी) पदों के लिए परीक्षा तिथि 13 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है

- इसी प्रकार जल संसाधन विभाग में उप अभियंता (सिविल) एवं उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी) पद के लिए परीक्षा 20 जुलाई को।

- उच्च शिक्षा संचालनालय में प्रयोगशाला परिचारक पद के लिए परीक्षा 03 अगस्त

- मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग में डार्करूम असिस्टेंट, पेस्टिंग बॉय, ऑग्जीलरी, इंकमैन/इंकर, जूनियर बाईडर, हमाल, सफाई कर्मचारी, चौकीदार, भृत्य, हेल्पर (समूह-6) पदों के लिए परीक्षा 31 अगस्त को।

- छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) एवं 06 जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में कनिष्ठ प्रबंधक-(2) (कंसट्रक्शन, मेंटनेंस), उप प्रबंधक (उपयंत्री), कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (कृषि विशेषज्ञ), कनिष्ठ प्रबंधक-(2), (आईटी, प्रोग्रामर), कनिष्ठ संवर्ग (आईटी विशेषज्ञ), उप प्रबंधक (प्रोग्रामर) एवं सहायक प्रबंधक (सहायक प्र्रोग्रामर) पदों की परीक्षा तिथि 7 सितम्बर 2025 तय की गई है।

- गृह पुलिस विभाग

गृह पुलिस विभाग अंतर्गत आरक्षक संवर्ग 14 सितम्बर

यहां देखें कैलेंडर

स्वास्थ्य विभाग

स्टाफ नर्स 21 सितम्बर

वार्ड ब्वॉय एवं वार्ड आया 12 अक्टूबर

ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष एवं महिला 09 नवम्बर 2025

मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग के विभिन्न पदो पर 30 नवम्बर, जल संसाधन विभाग के अंतर्गत अमीन 07 दिसम्बर, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर अंतर्गत अनुवादक 14 दिसम्बर और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत केमिस्ट पदों के लिए 21 दिसम्बर को संभावित परीक्षा तिथि जारी की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें