Hindi Newsकरियर न्यूज़CG TET Result: cgtet Chhattisgarh Teacher Eligibility Test result declared at vyapam cgstate gov in

CG TET Result : छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट घोषित, vyapam.cgstate.gov.in पर करें चेक

  • CG TET Result : छत्तीसगढ़ व्यापमं ने कक्षा छह से आठ की शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीजी टीईटी) का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षार्थी सीजी व्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Sep 2024 08:06 AM
share Share
Follow Us on

CG TET Result : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने कक्षा छह से आठ की शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीजी टीईटी) का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षार्थी सीजी व्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in , vyapamaar.cgstate.gov.in , vyapam.cgstate.gov.in/result/result.html पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। यह परीक्षा 23 जून को आयोजित की गई थी। इससे पहले पहली से पांचवीं की टीईटी के नतीजे जारी किए जा चुके हैं। स्कूलों में पहली से पांचवीं और छठी से आठवीं में पढ़ाने की पात्रता देने को लेकर टीईटी आयोजित की जाती है।

इससे पहले सीजी टीईटी की आंसर-की 8 अगस्त को जारी की गई थी जिस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 16 अगस्त तक का समय दिया गया था। सीजी व्यापमं ने कहा है कि आपत्तियों का निपटारा विषय विशेषज्ञों द्वारा किया गया है। इसके बाद तैयार की गई फाइनल आंसर-की के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया। रिजल्ट के साथ साथ फाइनल आंसर-की भी जारी की गई है। परीक्षा परिणाम में पात्र और अपात्र दर्शाया गया है।

यूं चेक करें रिजल्ट

- vyapamaar.cgstate.gov.in पर जाएं।

- टीईटी कक्षा 6-8 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

- अपना रोल नंबर समेत अन्य डिटेल्स डालें।

- आपका रिजल्ट लिंक व फाइनल आंसर-की लिंक सामने आ जाएगा।

- इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें