Central Bank of India Recruitment 2024: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कई पदों पर भर्ती, जानें आवेदन की अंतिम तिथि
- Central Bank of India Vacancy 2024: बैंक में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है।
Central Bank of India Recruitment 2024: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कई पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट www.centralbankofindia.co.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 3 दिसंबर 2024 तय की गई है। इस भर्ती प्रकिया के माध्यम से कुल 253 पदों को भरा जाएगा।
आयु सीमा- आवेदक की न्यूनतम आयु 23 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
सालाना सैलरी- चयनित उम्मीदवारों को 19.38 लाख से 35.5 लाख तक सलाना पैकेज मिल सकता है।
शैक्षणिक योग्यता- भर्ती प्रकिया का हिस्सा बनने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर या मारस्टर की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा कंप्यूटर साइंस में बी.ई/बीटेक/आईटी या डाटा साइंस की डिग्री जरूरी है। इन पदों के लिए विभाग की ओर से कुछ अनुभव की भी मांग की गई है। विभाग की ओर से अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता तय की गई है। योग्यता व वैकेंसी से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है।
चयन का तरीका- उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट व पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
पोस्टिंग लोकेशन- चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग लोकेशन मुंबई या नवी मुंबई या हैदराबाद हो सकती है।
आवेदन फीस- सामान्य वर्ग की महिलाओं व अन्य वर्ग की महिलाओं के लिए आवेदन फीस 175 रुपए साथ में जीएसटी देना होगा। इसके अलावा अन्य उम्मीदवारों को 850 रुपए व साथ में जीएसटी देना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।