जेईई-नीट के लिए आईआईटी एनआईटी और केवि में बने केंद्र, एनटीए ने की केंद्रों में बड़े बदलाव की सिफारिश
JEE main NEETजेईई मेन, नीट यूजी, सीयूइटी यूजी समेत अन्य प्रवेश परीक्षाओं को लीक या गड़बड़ी से बचाने के लिए अब आईआईटी, एनआईटी, नवोदय, केन्द्रीय विद्यालय और इंजीनियरिंज कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे।
जेईई मेन, नीट यूजी, सीयूइटी यूजी समेत अन्य प्रवेश परीक्षाओं को लीक या गड़बड़ी से बचाने के लिए अब आईआईटी, एनआईटी, नवोदय, केन्द्रीय विद्यालय और इंजीनियरिंज कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे।
एनटीए परीक्षा सुधार समिति ने अपनी सिफारिश में परीक्षाओं को फूलप्रूफ बनाने के लिए केंद्रों में बड़े बदलाव की सिफारिश की है। परीक्षा आयोजन में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) के इस्तेमाल पर भी जोर दिया गया है। एनटीए को परीक्षा केंद्र से लेकर इसके आयोजन करवाने, प्रश्न-पत्र, आंसर शीट व अन्य कामों के लिए एआई का प्रयोग करना होगा। ताकि कहीं भी कोई गड़बड़ी न हो। समिति ने एनटीए को अपने परीक्षा केंद्र बनाने और वर्कफोर्स तैयार करने की सलाह दी है। एनटीए के सूत्रों की मानें तो राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं को सुरक्षित करने के लिए सबसे पहले एनटीए को अपनी परीक्षा आयोजन के तरीकों में बदलाव करने को कहा गया है। नीट यूजी 2024 में गड़बड़ी परीक्षा केंद्र से हुई थी। इसलिए परीक्षा केंद्रों में बदलाव करने को कहा गया है।
इसमें सबसे पहले एनटीए को परीक्षाओं के आधार पर अपने परीक्षा केंद्र तैयार करने होंगे।समिति ने कहा है कि आईआईटी की जेईई एडवांस्ड एक बेहतर परीक्षा है। एनटीए को आईआईटी से जेईई एडवांस्ड की तैयारी व आयोजन के संबंध में जायजा लेने की जरूरत है। इसमें टीसीएस तैयार चयनित परीक्षा केंद्र में एडवांस्ड करवाता है। केंद्र और कंप्यूटर उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी उसकी होती है जबकि देशभर में सेंटर से लेकर परीक्षा लेने तक की बाकी सभी प्रमुख गोपनीय जिम्मेदारियां आईआईटी खुद अपने हाथ में रखता है। इसमें हर सेंटर में आईआईटी के सीनियर प्रोफेसर ड्यूटी पर रहकर परीक्षा आयोजित करवाते हैं। इसी तर्ज पर एनटीए को हर सेंटर पर अपना अधिकारी नियुक्त करना होगा। इससे गोपनीयता बनी रहेगी।
सरकारी संस्थानों में परीक्षा केंद्र बनाने पर जोर
सिफारिशों में कहा गया है कि सरकारी संस्थानों में परीक्षा केंद्र बनाने को प्रमुखता देनी होगी। यहां सीसीटीवी से निगरानी और ऑनलाइन व हाइब्रिड परीक्षाओं के लिए पहले से सेटअप रहता है। इसके लिए केंद्र सरकार के अधीनस्थ आईआईटी, एनआईटी, एआईसीटीई के मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेज, नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यलाय में परीक्षा केंद्र तैयार करना होगा। उक्त शिक्षण संस्थान केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधीन होते हैं। इसलिए परीक्षाओं की गोपनीयता और परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं हो सकेगी। इससे एनटीए को परीक्षाओं के लिए अलग से सुपरिटेंडेंट, सुपरवइजर से लेकर शिक्षकों की भर्ती नहीं करनी पड़ेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।