Hindi Newsकरियर न्यूज़CCSU UG-PG registration closed, decision on merit today

CCSU UG -पीजी के रजिस्ट्रेशन बंद, मेरिट पर फैसला आज,

CCSU UG-PG registration चौ. चरण सिंह विवि कैंपस एवं संबद्ध कॉलेजों में एमए, एमएससी, एमकॉम सहित सभी ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल यूजी विषय पर जारी रजिस्ट्रेशन सोमवार रात बंद हो गए।

Anuradha Pandey हिन्दुस्तान टीम, मेरठTue, 20 Aug 2024 07:09 AM
share Share
Follow Us on

चौ. चरण सिंह विवि कैंपस एवं संबद्ध कॉलेजों में एमए, एमएससी, एमकॉम सहित सभी ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल यूजी विषय और यूजी में केवल कॉलेजों के लिए रिक्त सीटों पर जारी रजिस्ट्रेशन सोमवार रात बंद हो गए। पीजी विषयों में पहली जबकि स्नातक में दूसरी ओपन मेरिट के लिए यह रजिस्ट्रेशन चल रहे थे।

विवि ने सोमवार को अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई। हालांकि आज प्रस्तावित कटऑफ का इंतजार बढ़ गया है। विवि आज बैठक करते हएु यह तय करेगा कि पीजी की पहली और यूजी की दूसरी ओपन मेरिट कब जारी होगी और इनसे प्रवेश प्रक्रिया कब से कब तक होगी।

एलएलबी में जारी रहेंगे अभी रजिस्ट्रेशन: यूजी-पीजी के ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बंद होने के बावजूद एलएलबी के लिए रजिस्ट्रेशन अभी जारी रहेंगे। विवि में 80 कॉलेज एलएलबी के लिए प्रवेश पोर्टल पर ऑनलाइन हैं। इसमें चार एडेड कॉलेजों में भी एलएलबी के लिए भी पंजीकरण कराए जा सकते हैं। विवि के अनुसार इन एडेड कॉलेजों में एनआरईसी कॉलेज खुर्जा, एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद, मेरठ कॉलेज मेरठ एवं एनएएस कॉलेज मेरठ शामिल हैं। इन चारों कॉलेजों में सीटों के सापेक्ष दुगुने से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं। विवि के अनुसार मेरठ कॉलेज में तीन सौ सीटों पर 1665, एनएएस में 180 सीटों पर 1417, एनआरईसी कॉलेज में 120 सीटों पर 598 और एमएमएच कॉलेज में 120 सीटों पर ही 1008 पंजीकरण

छात्रों का विरोध, बिना रिजल्ट पंजीकरण बंद

विवि में पीजी विषयों के पंजीकरण बंद होने पर छात्रों ने सवाल उठाए हैं। पूर्व महामंत्री अंकित अधाना के अनुसार कई कॉलेज ऐसे हैं, जहां अभी तक यूजी एनईपी में अंतिम सेमेस्टर जबकि वार्षिक प्रणाली में अंतिम वर्ष के परिणाम जारी नहीं हुए हैं। इन कॉलेजों में हजारों छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। हजारों छात्र ऐसे हैं जिनके अंतिम सेमेस्टर के रिजल्ट में खामियां हैं और अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है। ये सभी पीजी प्रथम सेमेस्टर के लिए पंजीकरण नहीं करा सके हैं। सोमवार को अंतिम तिथि और रविवार को कैंपस बंद रहा। पूर्व महामंत्री के अनुसार विवि पीजी में प्रवेश की जल्दबाजी में हजारों छात्रों को पंजीकरण से वंचित कर रहा है। छात्रों ने पीजी में पंजीकरण तिथि बढ़ाने की मांग की है। छात्रों की आपत्तियों पर विवि आज समीक्षा करने पर सहमत हो गया है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें