CCSU: सीसीएसयू ने बीएड परीक्षा 2025 के लिए बनाए 101 केंद्र, 15 मई से होगा एग्जाम
CCSU BED Exam 2025: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की ओर से संबद्ध कॉलेजों में बीएड प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी कर दी गई है।

CCSU BED Exam 2025 Center List: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की ओर से संबद्ध कॉलेजों में बीएड प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी कर दी गई है। विश्वविद्यालय ने रविवार 4 मई को स्पेशल बीएड (MR) और बीएड की मुख्य परीक्षा 2025 प्रथम, द्वितीय वर्ष के लिए 101 एग्जाम सेंटर की लिस्ट जारी की है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ccsuniversity.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में बीएड प्रथम और द्वितीय वर्ष का आयोजन 15 मई 2025 से किया जाएगा। स्पेशल बीएड परीक्षा का आयोजन 15 मई से 2 जून 2025 को किया जाएगा।
किस शहर में कितने एग्जाम सेंटर्स हैं-
1. मेरठ- 45 सेंटर्स
2. गाजियाबाद- 13 सेंटर्स
3. बुलंदशहर- 14 सेंटर्स
4. हापुड़- 5 सेंटर्स
5. नोएडा/ग्रेटर नोएडा/जीबी नगर- 8 सेंटर्स
6. बागपत- 16 सेंटर्स
परीक्षा के लिए नोडल परीक्षा केंद्रों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। बीएड मुख्य परीक्षा के साथ भूतपूर्व तथा बैक पेपर परीक्षा भी होगी। सीसीएसयू मुख्य परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में किया जाएगा। पहली शिफ्ट का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा। दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है।
इसके अलावा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की ओर से 6 मई से शुरू होने वाली प्रोफेशनल कोर्सेज की परीक्षा के एग्जाम सेंटर में बदलाव किया गया है। सीसीएसयू की ओर से 15 परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया गया है। इन एग्जाम सेंटर्स पर मेरठ, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर और सहारनपुर के कॉलेजों की परीक्षा होने वाली है।
ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।