Hindi Newsकरियर न्यूज़ccsu pg admission : apply for pg registration till 16 september

CCSU : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस में 16 सितंबर तक पीजी में रजिस्ट्रेशन

  • सीसीएसयू की रिक्त सीटों के लिए छात्र 13 सितंबर से 16 सितंबर तक प्रवेश करते हुए अपनी लॉगइन आईडी से ब्लैंक ऑफर लेटर डाउनलोड कर स्वेच्छा से तीन विभागों में 17-18 सितंबर तक जमा करा सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, प्रमुख संवाददाता, मेरठFri, 13 Sep 2024 04:57 PM
share Share

चौधरी चरण सिंह विवि ने कैंपस में एमए, एमएससी, एमएससी एजी सहित परास्नातक स्तर के सभी ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल डिग्री कोर्स, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स में आज से फिर पंजीकरण खोल दिए हैं। विवि के अनुसार रिक्त सीटों के लिए छात्र आज से 16 सितंबर तक प्रवेश करते हुए अपनी लॉगइन आईडी से ब्लैंक ऑफर लेटर डाउनलोड कर स्वेच्छा से तीन विभागों में 17-18 सितंबर तक जमा करा सकते हैं। पहले से पंजी़कृत, लेकिन अप्रवेशित छात्रों को दुबारा पंजीकरण की जरुरत नहीं है, लेकिन नए छात्रों को यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

विभाग 19-20 सितंबर को वरीयता एवं प्रतीक्षा सूची तैयार करते हुए प्रवेश करेंगे। वहीं, कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में ओपन मेरिट से प्रवेश का आज आखिरी दिन रहेगा। छात्र इस अवसर का लाभ उठाएं।

बीएससी शारीरिक शिक्षा की ओपन मेरिट जारी विवि ने बीएससी फिजिकल एजुकेशन, हेल्थ एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स की पहली ओपन मेरिट जारी कर दी है। छात्र आज से 17 सितंबर तक संबंधित कॉलेज में प्रवेश ले सकेंगे। कॉलेजों को इस दिन सभी प्रवेश पोर्टल पर कंफर्म भी करने होंगे।

बीपीएड के फिटनेस टेस्ट 17-27 तक

विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में बीपीएड प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए फिटनेस टेस्ट 17 से 27 सितंबर तक होंगे। सभी टेस्ट स्पोर्ट्स ग्राउंड में होंगे। विवि ने पंजीकरण नंबर के अनुसार फिटनेस टेस्ट का कार्यक्रम वेबसाइट पर जारी कर दिया है।

एडेड-राजकीय कॉलेजों के अधिकांश सीटें भरी

विवि से संबद्ध एडेड-राजकीय कॉलेजों के स्नातक ट्रेडिशलन कोर्स में अधिकांश सीटें भर गई हैं। बीए, बीकॉम, बीएससी में जो सीटें खाली हैं भी वे विभिन्न श्रेणियों में हैं। कॉलेजों में प्रवेश का आज आखिरी दिन होने से इन सीटों के भी भरने की उम्मीद है। हालांकि सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में सीटें आधी भी नहीं भर पाईं।

चुनौती मूल्यांकन का परिणाम जारी

विवि ने एलएलबी, एलएलएम, एमबीबीएस सहित विभिन्न विषयों में चुनौती मूल्यांकन के परिणाम जारी कर दिए हैं। छात्र विवि वेबसाइट से अपने रिजल्ट देख सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें