CCSU : DElEd में सीजीपीए का विकल्प नहीं, फंस गए छात्र
- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय सीसीएसयू से एनईपी अंतिम वर्ष के छात्र डीएलएड के ऑनलाइन पंजीकरण में फंस गए हैं। पंजीकरण पोर्टल पर छात्रों को सीजीपीए का विकल्प ही नहीं है।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय सीसीएसयू से एनईपी अंतिम वर्ष के छात्र डीएलएड के ऑनलाइन पंजीकरण में फंस गए हैं। पंजीकरण पोर्टल पर छात्रों को सीजीपीए का विकल्प ही नहीं है। विवि में स्नातक एनईपी अंतिम सेमेस्टर के छात्रों की मार्कशीट पर कुल अंक और प्राप्तांक दर्ज नहीं होते। मार्कशीट में कुल प्राप्तांक की जगह केवल सीजीपीए, प्रतिशत एवं श्रेणी दर्ज है। पूर्व महामंत्री अंकित अधाना ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी को डीएलएड पंजीकरण में सीजीपीए का विकल्प जोड़ने की मांग की है। अंकित के अनुसार ऐसा नहीं होने पर विवि के हजारों छात्र डीएलएड में पंजीकरण से बाहर हो जाएंगे।
बिना नैक सत्र 25-26 से कॉलेजों में एलएलएम पर रोक
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज में अब एलएलएम में अधिकतम 20 सीटें ही मिलेंगी। विवि ने नए सत्र से कॉलेजों में यह व्यवस्था लागू कर दी है। इन 20 सीटों पर चार शिक्षकों की नियुक्ति अनिवार्य होंगी। नैक में बी प्लस ग्रेड नहीं होने पर कॉलेजों को ना तो एनओसी मिलेगी और ना ही संबद्धता। विवि के अनुसार पहले से एलएलएम की संबद्धता पा चुके कॉलेजों को अगले सत्र तक नैक प्रमाण पत्र देना होगा। ऐसा नहीं होने पर कॉलेज का संबद्धता विस्तारित नहीं होगी। सीटों की वृद्धि भी नहीं की जाएगी। विवि के अनुसार बिना नैक सत्र 2025-26 से कॉलेजों में प्रवेश नहीं दिए जाएंगे।
बीडीएस-एमडीएस के परीक्षा फॉर्म 30 तक
विवि ने बीडीएस द्वितीय वर्ष की सप्लीमेंट्री, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष मुख्य एवं सप्लीमेंट्री और एमडीएस बैच 2020 के छात्रों के सप्लीमेंट्री परीक्षा फॉर्म 30 सितंबर तक ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। छात्र भरे हुए फॉर्म एक अक्तूबर तक संबंधित कॉलेज में जमा करा सकेंगे।
बीपीईएस-एमपीईएस का फिटनेस टेस्ट 28-29 को
विवि से संबद्ध कॉलेजों में बीपीईएस-एमपीईएस में प्रवेश के लिए पंजीकरण छात्रों के फिटनेस टेस्ट 28-29 सितंबर को सुबह आठ से 11 बजे तक होंगे। बीपीएस में केवल पूर्व में फिटनेस टेस्ट में अनुपस्थित छात्रों को ही मौका मिलेगा। 28 सितंबर को केवल एमपीएस के छात्रों केा ही फिटनेस टेस्ट होगा। अधिक जानकारी विवि वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
माइनर विषय में छात्रों की परीक्षाएं कराएं कॉलेज
विवि ने एनईपी स्पेशल बैक में माइनर विषयों में सेमेस्टर को लेकर आ रही दिक्कतों के बीच राहत दे दी है। विवि के अनुसार कॉलेज छात्र के प्रवेश पत्र पर अंकित माइनर विशय के प्रश्न पत्र कोड एवं प्रश्न पत्र के नाम का मिलान करते हुए छात्रों को परीक्षा में शामिल कर लें, भले ही छात्र द्वारा भरे गए सेमेस्टर एवं परीक्षा कार्यक्रम में अंकित माइनर इलेक्टिव विषय में सम्मुख दर्ज अंकित सेमेस्टर में भिन्नता हो।
परीक्षा में नकल पर छात्रों पर कार्रवाई
विवि ने वार्षिक परीक्षा में रेगुलर-प्राइवेट और बीए-एनईपी में नकल करने वाले छात्र-छात्राओं पर कार्रवाई कर दी है। विवि ने दो सौ से अधिक छात्रों पर कार्रवाई की है। इसमें अधिकांश के संबंधित पेपर की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। छात्र अधिक जानकारी विवि वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।