CCSU : सीसीएसयू की वार्षिक परीक्षाएं 11 मार्च, सम सेमेस्टर 11 अप्रैल से
- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक-स्नातकोत्तर विषयों की वार्षिक परीक्षाएं 11 मार्च से होंगी।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक-स्नातकोत्तर विषयों की वार्षिक परीक्षाएं 11 मार्च से होंगी। विवि ने वर्ष 2025 में वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षा और इनके परीक्षा फॉर्म की संभावित तिथियां तय कर दी हैं। विवि अगले हफ्ते में यूजी-पीजी प्राइवेट के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन करने जा रहा है। छात्रों को एक माह से अधिक समय केवल प्राइवेट परीक्षा फॉर्म भरने के लिए मिलेगा। यूजी-पीजी प्राइवेट में तीन लाख छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद विवि ने प्रस्तावित तिथियों पर मुहर लगा दी है। विवि के मुताबिक इन तिथियों के अनुसार ही परीक्षा फॉर्म जारी होंगे और परीक्षाएं आरंभ कराई जाएंगी।
सम सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म एक मार्च से
विवि के अनुसार, यूजी-पीजी सम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म एक मार्च से भरे जाएंगे। इसमें ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल के छात्र शामिल होंगे। सम सेमेस्टर परीक्षाएं 11 अप्रैल से शुरू होगी।
10 मई से होंगी बीएड की परीक्षाएं
विवि के अनुसार, बीएड प्रथम एवं अंतिम वर्ष और बैक के पेपर 10 मई से होंगे। विवि बीएड के परीक्षा फॉर्म दस जनवरी से ऑनलाइन कर देगा। बीएड में 80 हजार से अधिक विद्यार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है।
एमबीबीएस के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन
विवि से संबद्ध मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस तृतीय प्रोफेशनल पार्ट-एक में रेगुलर एवं सप्लीमेंट्री के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन हो गए हैं। छात्र पांच जनवरी तक अपने फॉर्म भर सकते हैं। ये फॉर्म कॉलेजों में छह जनवरी और कैंपस में सात जनवरी तक जमा हो सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।