CCSU BEd : सीसीएसयू बीएड परीक्षा फॉर्म आवेदन ccsuniversityweb.in पर शुरू, जानें अहम तिथियां
- CCSU से संबद्ध मेरठ मंडल के बीएड कॉलेजों में प्रथम एवं अंतिम वर्ष के परीक्षा फॉर्म आज 27 फरवरी से खोल दिए गए हैं। छात्र 18 मार्च तक www.ccsuniversityweb.in पर बीएड और स्पेशल बीएड के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध मेरठ मंडल के बीएड कॉलेजों में प्रथम एवं अंतिम वर्ष के परीक्षा फॉर्म आज 27 फरवरी से खोल दिए गए हैं। छात्र 18 मार्च तक www.ccsuniversityweb.in पर बीएड और स्पेशल बीएड के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं। जो छात्र ये परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे, उसमें बीएड सत्र 2025-26 प्रथम वर्ष, बीएड सत्र 2023-25 द्वितीय वर्ष मुख्य परीक्षा, प्रथम वर्ष बैक एवं एक्स, बीएड सत्र 2022-24 में केवल प्रथम या द्वितीय वर्ष एक्स शामिल हैं। इन सत्रों के अतिरिक्त फॉर्म भरना अवैध होगा।
कैसे भरें फॉर्म
स्टेज 1: आधिकारिक CCSU पोर्टल ccsuniversityweb.in पर जाएं।
स्टेज 2: बीएड परीक्षा फॉर्म लिंक पर जाएं और अपने क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें।
स्टेज 3: पोर्टल द्वारा दिए गए परीक्षा फॉर्म में आवश्यक डिटेल्स भरें।
स्टेज 4 : परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
विश्वविद्यालय के अनुसार, छात्र 18 मार्च तक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपने फॉर्म भर जा सकेंगे, लेकिन 19-20 मार्च तक पांच सौ रुपये विलंब शुल्क देना होगा। छात्र 28 फरवरी से 21 मार्च तक अपने फॉर्म संबंधित कॉलेज में जमा करा सकेंगे। कॉलेज प्राप्त परीक्षा फॉर्म 28 फरवरी से 23 मार्च तक ऑनलाइन सत्यापित कर सकेंगे। सत्यापित फॉर्म की रोल लिस्ट निर्धारित ईमेल पर 24 से 26 मार्च तक भेजी जा सकेगी। विवि के अनुसार परीक्षा फॉर्म एनआर, शैक्षिक एवं जाति प्रमाण पत्र सहित बागपत, गाजियाबाद के कॉलेज 27 मार्च, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर के 28 मार्च, हापुड़, मेरठ के फॉर्म कॉलेजों द्वारा 29 मार्च को कैंपस में जमा होंगे।
मई में बीएड की परीक्षाएं
विश्वविद्यालय के अनुसार, बीएड की मुख्य परीक्षाएं मई के प्रथम या दूसरे हफ्ते में शुरू हो जाएंगी। ऐसे में कॉलेज निर्धारित पाठ्यक्रम को अतिरिक्त कक्षाएं चलाकर पूरा करा लें।
कॉलेज में सही करा सकेंगे गलतियां
विश्वविद्यालय के अनुसार, फॉर्म भरते वक्त फोटो, हस्ताक्षर, जन्मतिथि, जाति, पत्राचार का पता, मोबाइल नंबर, ईमेल, वैकल्पिक विषय कोड, लिंग गलत भरने की स्थिति में छात्रों को कैंपस आने की जरुरत नहीं है। कॉलेज अपनी लॉगइन आईडी से ही इन गलतियों को सही कर सकेंगे।