Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE withdraws affiliation of 21 dummy schools of delhi rajasthan kota sikar NEET JEE Main Coaching

NEET, JEE Main Coaching : CBSE ने छीनी 21 डमी स्कूलों की संबद्धता, यहां देखें पूरी लिस्ट

  • सीबीएसई ने डमी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 21 विद्यालयों की संबद्धता वापस ले ली और छह स्कूलों का उच्चतर माध्यमिक का दर्जा घटाकर माध्यमिक कर दिया। JEE व NEET की कोचिंग करने वाले बहुत छात्र इनका सहारा लेते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 7 Nov 2024 08:06 AM
share Share

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने डमी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बुधवार को 21 विद्यालयों की संबद्धता वापस ले ली और छह स्कूलों का उच्चतर माध्यमिक का दर्जा घटाकर माध्यमिक कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह कदम सितंबर में राजस्थान और दिल्ली के विद्यालयों में किए गए औचक निरीक्षण के बाद उठाया गया है, जिसमें कई खामियां पाई गई थीं। सीबीएसई सचिव हिमांशु गुप्ता ने कहा, 'डमी या बिना उपस्थित हुए एडमिशन का चलन स्कूली शिक्षा के असल मकसद के विपरीत है तथा इससे छात्रों के आधारभूत विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इस मुद्दे के समाधान के लिए हम डमी विद्यालयों के प्रसार को रोकने के लिए निर्णायक कदम उठा रहे हैं, तथा सभी संबद्ध संस्थानों को स्पष्ट संदेश दे रहे हैं कि वे डमी या बिना उपस्थित एडमिशन स्वीकार करने के प्रलोभन का विरोध करें।'

उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं के संबंध में औचक निरीक्षण समितियों की महत्वपूर्ण टिप्पणियां संबंधित विद्यालयों को प्रेषित की गई। गुप्ता ने कहा कि निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि स्कूल बोर्ड की संबद्धता और परीक्षा उपनियमों के अनुसार छात्रों की नियमित उपस्थिति के मानदंडों को पूरा किया जाए।उन्होंने कहा कि सीबीएसई ने इस बात पर जोर दिया कि डमी या गैर उपस्थित स्कूल शैक्षणिक ईमानदारी को नुकसान पहुंचाते हैं और उक्त विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब देने के लिए 30 दिन का समय दिया।

गुप्ता ने कहा, 'विद्यालयों द्वारा प्रस्तुत जवाबों की बोर्ड द्वारा विस्तार से जांच की गई। निरीक्षण निष्कर्षों और वीडियोग्राफी साक्ष्यों के आधार पर 21 विद्यालयों की संबद्धता रद्द कर दी गई और छह विद्यालयों को उच्चतर माध्यमिक से माध्यमिक स्तर पर डाउनग्रेड किया गया।' उन्होंने बताया कि जिन 21 विद्यालयों की संबद्धता रद्द की गई है, उनमें से 16 दिल्ली में हैं, जबकि पांच राजस्थान के कोचिंग केंद्र कोटा और सीकर में हैं।

क्या है डमी स्कूल

'डमी स्कूल' आम स्कूलों की तरह होते हैं बस यहां ऐसे छात्रों को नियमित कक्षाओं के लिये आने की जरूरत नहीं होती जो जेईई मेन, जेईई एडवांस, नीट परीक्षा आदि की तैयारी कर रहे होते हैं। इन्हें नॉन-अटेंडिंग स्कूल भी कहा जाता है।

NEET और JEE Main की तैयारी के लिए डमी स्कूलों का लेते हैं सहारा

बड़ी संख्या में छात्र इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए डमी विद्यालयों में दाखिला लेना पसंद करते हैं, ताकि वे केवल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर ध्यान केंद्रित कर सकें। वे कक्षाओं में नहीं जाते और सीधे बोर्ड परीक्षा देते हैं। छात्र इसलिए भी डमी विद्यालयों का चुनाव करते हैं क्योंकि उनका उद्देश्य कुछ राज्यों के मेडिकल और इंजीनियरिंग संस्थानों में उपलब्ध कोटा पर होता है। उदाहरण के लिए, जिन अभ्यर्थियों ने दिल्ली में कक्षा 11वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी की है, उन्हें दिल्ली राज्य कोटे के तहत राष्ट्रीय राजधानी के इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए पात्र माना जाता है।

इस वर्ष की शुरुआत में सीबीएसई ने डमी छात्रों और अयोग्य उम्मीदवारों को दाखिला देने वाले 20 विद्यालयों की संबद्धता रद्द कर दी थी।

सीबीएसई ने दिल्ली के जिन विद्यालयों की संबद्धता वापस ली है, उनके नाम हैं -

1. खेमो देवी पब्लिक स्कूल नरेला, दिल्ली-110040

2. द विवेकानंद स्कूल नरेला दिल्ली-110040

3. संत ज्ञानेश्वर मॉडल स्कूल अलीपुर, दिल्ली - 110036

4. पीडी मॉडल सेकेंडरी स्कूल सुल्तानपुरी रोड-110041

5. सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल कंझावल, उत्तर पश्चिम दिल्ली - 110081

6. राहुल पब्लिक स्कूल राजीव नगर एक्सटेंशन, दिल्ली -110086

7. प्रिंस उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर, राजस्थान-332001

8. भारती विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल चंदर विहार, पश्चिमी दिल्ली, दिल्ली-110041

9. यू.एस.एम.पब्लिक सेकेंडरी स्कूल नांगलोई, दिल्ली - 110041

10. आर.डी. इंटरनेशनल स्कूल बापरोला, नई दिल्ली - 110043

11. हीरा लाल पब्लिक स्कूल मदनपुर डबास, उत्तर पश्चिम दिल्ली-110081

12. बी.आर. इंटरनेशनल स्कूल मुंगेशपुर, दिल्ली - 110039

13. लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल कोटा, राजस्थान -325003

14. एस.जी.एन. पब्लिक स्कूल नांगलोई, दिल्ली - 110041

15. एम डी मेमोरियल पब्लिक स्कूल नांगलोई दिल्ली - 678594

16. एलबीएस कॉन्वेंट स्कूल कोटा, राजस्थान - 325003

17. हंसराज मॉडल स्कूल रोहिणी सेक्टर -21, दिल्ली - 110086

18. शिव ज्योति कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटा, राजस्थान- 324010

19. विद्या भारती पब्लिक स्कूल सीकर राजस्थान- 332001

20. के.आर.डी.इंटरनेशनल स्कूल ढांसा रोड, नई दिल्ली-110073

21. एम.आर. भारती मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुंडका-110041

इनका ओहदा घटाया

सीबीएसई ने जिन विद्यालयों मान्यता डाउनग्रेड की गई है उनमें आदर्श जैन धार्मिक शिक्षा सदन, बीएस इंटरनेशनल स्कूल, भारत माता सरस्वती बाल मंदिर, चौधरी बलदेव सिंह मॉडल स्कूल, ध्रुव पब्लिक स्कूल और नवीन पब्लिक स्कूल शामिल हैं। ये सभी स्कूल दिल्ली में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें