Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE will start free tele counseling service to reduce the stress of children

बच्चों के तनाव को कम करने के लिए निशुल्क टेली परामर्श सेवा की शुरु करेगा CBSE

tele counseling service बोर्ड परीक्षा को लेकर सीबीएसई बच्चों और उनके अभिभावकों के तनाव को कम करने के लिए लिए निशुल्क टेली परामर्श सेवा की शुरुआत करेगा। निशुल्क टेली परामर्श सेवा सीबीएसई की ओर से दिसंबर के अंत तक या पहली जनवरी से शुरू कर दी जाएगी।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, पटना, कार्यालय संवाददाता।Mon, 18 Nov 2024 05:44 AM
share Share

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बोर्ड परीक्षा की तिथि की सूचना दे दी है। बोर्ड परीक्षा के लिए प्रायोगिक परीक्षाएं पहली जनवरी से शुरू होगी। वहीं सैद्धांतिक परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। बोर्ड परीक्षा को लेकर सीबीएसई बच्चों और उनके अभिभावकों के तनाव को कम करने के लिए लिए निशुल्क टेली परामर्श सेवा की शुरुआत करेगा। निशुल्क टेली परामर्श सेवा सीबीएसई की ओर से दिसंबर के अंत तक या पहली जनवरी से शुरू कर दी जाएगी।

निशुल्क टेली परामर्श सेवा का लाभ 2025 के दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी उठा सकते हैं। इसमें विद्यार्थी परीक्षा की नीतिगत तैयारी से संबंधित सवाल पूछ सकते हैं। परीक्षा के लिए किस तरह से तैयारी करें, कौन सी चीजों को पहले पढ़ें, अगर कोई विषय समझ नहीं आ रहा तो उसके लिए क्या करें, परीक्षा को लेकर कोई तनाव है तो उसे कैसे कम करें, विषय के रिवीजन पर कितना समय दें, बोर्ड परीक्षा के लिए कितने घंटे पढ़े समेत अन्य सवाल काउंसिलर से पूछे जा सकते हैं। बोर्ड की ओर से उनके आधिकारिक वेबसाइट www. cbse. nic. in पर निशुल्क परामर्श को लेकर सूचना दी जाएगी। यह परीक्षा के पहले या प्री परीक्षा काउंसिलिंग होगी। इसके बाद दूसरे चरण में परीक्षा के बाद भी बोर्ड की ओर से बच्चों के लिए परामर्श सेवा शुरू की जाएगी। जिसमें विद्यार्थी अपने रिजल्ट को लेकर सवाल पूछ सकते हैं। दूसरे चरण की परामर्श सेवा मई में शुरू होने की संभावना है।

बोर्ड जारी करेगा टोल फ्री नंबर परामर्श सेवाओं के लिए बोर्ड की ओर से परामर्शी से जुड़ने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा। काउंसलिंग सेवा सुबह 930 से शाम 530 बजे तक होगी। सोमवार से शनिवार तक बच्चे परामर्शी से जुड़ सकेंगे।

वायस रिस्पॉन्स सिस्टम और पॉडकास्ट भी अपलोड करेगा बोर्ड

बोर्ड की ओर से हर दिन 24 घंटे वॉइस रिस्पॉन्स सिस्टम की भी सुविधा छात्रों को मिलेगी। जिसमें छात्रों को की पैड इनपुट के माध्यम से उनके सवालों का जवाब मिलेगा। वहीं बच्चों में डिप्रेशन, एग्रेशन, परीक्षा के तनाव आदि को कम करने से संबंधित पॉडकास्ट भी बोर्ड की ओर से अपलोड किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें