Hindi Newsकरियर न्यूज़cbse released education and skill sample papers from class 9 to 12 students on cbseacademicnicin

CBSE: एजुकेशन एंड स्किल विषयों के लिए सैंपल पेपर जारी, जानें डिटेल्स

  • cbse: सीबीएसई ने कक्षा नौवीं से बारहवीं तक कि कक्षाओं के लिए एजुकेशन एंड स्किल सैंपल पेपर जारी किया है। स्टूडेंट्स cbseacademic.nic.in पर जाकर सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Sep 2024 04:13 PM
share Share
Follow Us on

CBSE SAMPLE PAPERS: सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन (CBSE) ने कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के स्टूडेंट्स के लिए एजुकेशन एंड स्किल विषयों के लिए सैंपल पेपर 2024-25 को रिलीज कर दिया है। रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाकर सैंपल पेपर को डाउनलोड कर सकते हैं। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2025 से शुरू होंगी।

सैंपल पेपर में इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, ऑटोमोटिव, इंट्रोडक्शन टू टूरिज्म, एग्रीकल्चर, फूड प्रोडक्शन और मार्किंग एंड सेल और अन्य विषय शामिल हैं। स्टूडेंट्स सब्जेक्ट के बारे में जानकारी लेने के लिए सैंपल पेपर की सहायता ले सकते हैं। सैंपल पेपर में स्टूडेंट्स को सेक्शन के अंकों, अधिकतम पॉइंट्स सभी को बहुत अच्छे तरीके से समझाया हुआ है। इन सैंपल पेपर की सहायता से स्टूडेंट्स परीक्षाओं के लिए आसानी से तैयारी कर सकते हैं। स्टूडेंट्स अर्धवार्षिक परीक्षाओं के लिए पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र और सैंपल पेपर की सहायता ले सकते हैं।

एजुकेशन एंड स्किल सब्जेक्ट का सैंपल पेपर कैसे डाउनलोड करें-

1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको सीबीएसई स्किल एजुकेशन टैब पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको डाउनलोड लिंक पर क्लिक करना होगा।

4. इसके बा जिस सब्जेक्ट का सैंपल पेपर आपको डाउनलोड करना है उस पर क्लिक कीजिए।

5. इसके बाद डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

अन्य विषयों के सैंपल पेपर भी जल्द जारी किए जाएंगे। आपको बता दें कि कक्षा दसवीं और बारहवीं के सैंपल पेपर का इंतजार करीब 30 लाख स्टूडेंट्स कर रहे हैं।

इससे पहल सीबीएसई ने सभी स्कूलों को सीबीएसई ने कक्षा नौवीं से बारहवीं तक कि कक्षाओं में बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त किताबों को ही पढ़ाने की गाइडलाइंस जारी की थी। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें