Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE Recruitment 2024 Tier 2 Exam dates announced on cbse.gov.in know complete schedule

CBSE Tier-2 Recruitment Exam 2024: सीबीएसई टियर-2 भर्ती परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी, इस दिन होगी परीक्षा

  • CBSE Tier-2 Recruitment Exam 2024: सीबीएसई टियर-2 भर्ती परीक्षा 2024 की तारीखों की घोषणा कर दी गई हैं। परीक्षा का आयोजन 10 नवंबर 2024 को किया जाएगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Sep 2024 09:02 PM
share Share
Follow Us on

CBSE Recruitment 2024 Tier 2 Exam dates: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने टियर-2 भर्ती परीक्षा 2024 की तारीखों की घोषणा कर दी है। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा। ऑफिशियल नोटिफिकेशन में यह जानकारी दी गई है कि परीक्षा का आयोजन 10 नवंबर 2024 को होगा। अकाउंट ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्रेटरी (अकैडमिक/ट्रेनिंग) और असिस्टेंट सेक्रेटरी (स्किल एजुकेशन) की परीक्षा का आयोजन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। असिस्टेंट सेक्रेटरी (एडमिनिस्ट्रेशन) परीक्षा का आयोजन दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी।

आपको बता दें कि सीबीएसई ने टियर-1 भर्ती परीक्षा का आयोजन 3, 10 और 11 अगस्त, 2024 को किया गया था। जिन कैंडिडेट ने टियर-1 परीक्षा पास की है वे ही टियर-2 भर्ती परीक्षा 2024 देने के लिए योग्य हैं। टियर-2 भर्ती परीक्षा का आयोजन दिल्ली में किया जाएगा।

कैंडिडेट सीबीएसई टियर-2 भर्ती परीक्षा 2024 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन कैसे चेक करें-

1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए मुख्य वेबसाइट बॉक्स पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको “Latest @CBSE” सेक्शन पर जाकर “CBSE Recruitment Examination 2024 (Tier-2 Examination Schedule)” पर क्लिक करना होगा।

4. अब आपकी स्क्रीन पर ऑफिशियल नोटिफिकेशन की पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी।

5. अब आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर लीजिए।

सीबीएसई टियर-2 भर्ती परीक्षा 2024 ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, दिल्ली के बाहर के शहरों में सीबीएसई भर्ती टियर I परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को उनकी राउंड ट्रिप के लिए स्लीपर क्लास (नॉन-एसी) ट्रेन के किराए की प्रतिपूर्ति की जाएगी। उन्हें अपने बैंक से बोर्ड को रद्द किए गए चेक के साथ अपने ट्रेन टिकट दिखाने होंगे। बोर्ड ने कहा है कि यह राशि उम्मीदवार के खातों में वापस कर दी जाएगी।

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें