CBSE : 11वीं, 12वीं के मासिक टेस्ट ऑनलाइन का प्रस्ताव, JEE Main व NEET में मिलेगी मदद
- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षक संघ (सीबीएसई) का 11वीं और 12वीं के मासिक टेस्ट ऑनलाइन कराने का प्रस्ताव है। इससे छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं और जेईई मेन व नीट आदि की तैयारी करने में मदद मिलेगी।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षक संघ (सीबीएसई) ने अब 11वीं और 12वीं के मासिक टेस्ट ऑनलाइन और ऑफलाइन कराने का निर्णय लिया है। हालांकि अभी इसे लागू नहीं किया गया है। प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने के बाद ही यह लागू होगा। इससे छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं और जेईई मेन व नीट आदि की तैयारी करने में मदद मिलेगी। बोर्ड के निदेशक (एकेडमिक्स) डॉ. प्रज्ञा एम सिंह ने सभी कोआर्डिनेटरों व संबद्ध स्कूलों के प्रिंसिपलों को सर्कुलर के माध्यम से यह जानकारी भेजी है। बताया कि जितना माह बार सिलेबस होगा, उसी के अनुसार ऑनलाइन व ऑफलाइन मासिक टेस्ट लिए जाएंगे। इसका उद्देश्य परीक्षाओं की सतत तैयारी कराना है।
'साथी' का सहारा सभी को मिलाः आईआईटी कानपुर ने शिक्षा मंत्रालय और भारत सरकार के सहयोग से सेल्फ असेसमेंट टेस्ट एंड हेल्प फॉर इंट्रेंस एग्जामिनेशन (साथी) की शुरुआत की है जो जेईई मेन, नीट, क्लैट, एसएससी,आईसीएआर, आईबीपीएस,आरआरयूबी, सीयूईटी समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए है। इसमें पंजीकरण कराकर छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी कर सकते हैं। इसमें 1000 से ज्यादा वीडियो हैं, क्वैश्चन बैंक हैं और टेस्ट भी होता है। बोर्ड ने अपने कक्षा 11 व 12 के छात्रों को इससे स्कूल के माध्यम से सीधे जोड़ने को कहा है।
'साथी' में लाइव सेशन भी मौजूदः जो छात्र 'साथी' में पंजीकरण कराते हैं उन्हें लाइव सेशन का भी लाभ मिलता है। आपस में संवाद भी करते हैं। ई-कंटेंट काफी है। छात्रों को बिना किसी कोचिंग के तैयारी का मौका मिल जाता है। इसमें शुल्क भी नहीं पड़ता है। इस कोचिंग के लिए सीबीएसई स्कूलों में एक-एक नोडल शिक्षक बनाकर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है।
महीने वार ऑनलाइन और ऑफलाइन टेस्ट का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। प्रस्ताव पास होने के बाद यह टेस्ट होने लगेंगे। इससे बोर्ड परीक्षा और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी साथ-साथ हो सकेगी। इससे छात्रों में प्रतियोगी परीक्षा के प्रति तनाव कम होगा। सरदार बलविंदर सिंह, कोऑर्डिनेटर, सीबीएसई
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।