Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE Practical exam 2025: CBSE issued guidelines for class 10th 12th practical exam

CBSE Practical exam 2025: सीबीएसई ने 10वीं, 12वीं क्लास के प्रैक्टिकल एग्जाम की गाइडलाइंस जारी कीं

  • सीबीएसई ने कक्षा 10 और 12 के लिए सत्र 2024-25 की प्रैक्टिकल एग्जाम, आंतरिक मूल्यांकन और प्रोजेक्ट कार्यों के आयोजन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। ये परीक्षाएं एक जनवरी से शुरू होंगी।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता।Tue, 3 Dec 2024 05:29 AM
share Share
Follow Us on

सीबीएसई ने कक्षा 10 और 12 के लिए सत्र 2024-25 की प्रैक्टिकल एग्जाम, आंतरिक मूल्यांकन और प्रोजेक्ट कार्यों के आयोजन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। ये परीक्षाएं एक जनवरी से शुरू होंगी।

बोर्ड ने निर्देश दिया है कि स्कूल यह सुनिश्चित करें कि प्रयोगात्मक परीक्षा का पाठ्यक्रम समय पर पूरा हो। प्रयोगशालाओं की तैयारी और आंतरिक परीक्षकों की नियुक्ति भी समय पर हो। बोर्ड ने कहा कि परीक्षा की जो भी तिथि निर्धारित की गई है, उसकी जानकारी अभिभावकों को जरूर दी जाए। उम्मीदवारों की सूची ऑनलाइन प्रणाली से सत्यापित की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि विषय और श्रेणी (नियमित/कम्पार्टमेंट/सुधार) सही हो। स्कूलों में पर्याप्त संख्या में प्रयोगात्मक उत्तर पुस्तिकाएं समय पर उपलब्ध हों। कक्षा 12 की प्रयोगात्मक परीक्षाएं बोर्ड द्वारा नियुक्त बाहरी परीक्षकों द्वारा ही संचालित होंगी।

सीबीएसई ने क्षेत्रीय कार्यालयों को ये निर्देश दिए

● दिशा-निर्देशों को समय पर स्कूलों के साथ साझा करें

● सभी स्कूलों में अंक अपलोडिंग तय समय सीमा में पूरी करवाई जाएं

● बाहरी परीक्षकों की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए और उत्तर पुस्तिकाएं समय पर स्कूलों को उपलब्ध करवाई जाएं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें