CBSE Exams 2025: क्या सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षा का सिलेबस बदला है, बोर्ड ने जारी किया बयान
- सीबीएसई ने उन खबरों का खंडन किया है जिनमें 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के सिलेबस में 15 फीसदी कटौती करने और कुछ विषयों में ओपन बुक एग्जाम कराने की बात कही जा रही है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने उन खबरों का खंडन किया है जिनमें 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के सिलेबस में 15 फीसदी कटौती करने और कुछ विषयों में ओपन बुक एग्जाम कराने की बात कही जा रही है। सीबीएसई ने बयान जारी कर कहा कि बोर्ड ने परीक्षा व्यवस्था या इंटरनल असेसमेंट सिस्टम में कोई बदलाव नहीं किया है।
बोर्ड ने आधिकारिक बयान में कहा, 'केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के तहत कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए 15 फीसदी सिलेबस में कटौती करने और चुनिंदा विषयों में ओपन बुक परीक्षा आयोजित करने से संबंधित समाचार विभिन्न ऑनलाइन समाचार पोर्टल और समाचार पत्रों पर प्रकाशित हुआ है। लेकिन सीबीएसई ने अपनी परीक्षा प्रणाली या आंतरिक मूल्यांकन प्रणाली में कोई बदलाव नहीं किया है, न ही इस संबंध में कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। इसलिए सीबीएसई उपरोक्त समाचार का खंडन करता है।'
सीबीएसई ने यह भी कहा कि नीतिगत बदलावों के बारे में कोई भी जानकारी बोर्ड की ओर से आधिकारिक वेबसाइट और सर्कुलर से जारी की जाती है। ऐसे में आम जनता को भ्रामक समाचारों से बचने की सलाह दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए 75 फीसदी अटेंडेंस अनिवार्य
कुछ दिनों पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपने संबंद्ध स्कूलों को नोटिस जारी कर याद दिलाया था कि बोर्ड 10वीं 12वीं एग्जाम में बैठने के लिए छात्र की 75 फीसदी अटेंडेंस होना अनिवार्य है। अगर किसी छात्र की अटेंडेंस स्कूल में 75 फीसदी से कम होती है तो वह बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए अयोग्य होगा। सीबीएसई ने अपनी गाइडलाइंस में कहा है कि बोर्ड कुछ मामलों में 25 फीसदी की छूट दे सकता है जैसे मेडिकल इमरजेंसी, राष्ट्रीय खेलों में हिस्सेदारी या फिर अन्य कोई गंभीर वजह वगैरह। इस राहत को पाने के लिए छात्र को संबंधित डॉक्यूमेंट दिखाने होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।