Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE Board Exam Date Sheet 2025 for Class 10 and 12 Released Check here CBSE Class 10 and 12 Exam schedule 2025

CBSE Date sheet 2025: पहली बार सीबीएसई ने परीक्षा से 86 दिन पहले जारी की है डेटशीट, देखें पूरा शेड्यूल

  • CBSE Datesheet 2025: सीबीएसई की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी गई है। जानें कब से शुरू होंगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं, टाइमिंग व जल्दी डेटशीट जारी होने के लाभ-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 10:49 PM
share Share
Follow Us on

CBSE Datesheet 2025 For Class 10th and 12th Released: सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए डेटशीट जारी कर दी है। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी। कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 मार्च 2025 को और 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल, 2025 को समाप्त होगी। आपको बता दें कि कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी और दोपहर 1.30 बजे खत्म होगी। यहां देखें सीबीएसई 10वीं, 12वीं एग्जाम का पूरा शेड्यूल-

सीबीएसई 10वीं डेटशीट 2025

इंग्लिश- 15 फरवरी 2025
साइंस- 20 फरवरी 2025
फ्रेंच/संस्कृत- 22 फरवरी 2025
सोशल साइंस- 25 फरवरी 2025
हिंदी- 28 फरवरी 2025
मैथमेटिक्स- 10 मार्च 2025
आईटी- 18 मार्च 2025
 

सीबीएसई 12वीं बोर्ड एग्जाम डेटशीट

फिजिकल एजुकेशन- 15 फरवरी 2025
फिजिक्स- 21 फरवरी 2025
बिजनेस स्टडीज- 22 फरवरी 2025
जियोग्राफी- 24 फरवरी 2025
केमेस्ट्री- 27 फरवरी 2025
गणित- 8 मार्च 2025
इंग्लिश इलेक्टिव/इंग्लिश कोर-11 मार्च 2025
अर्थशास्त्र- 19 मार्च 2025
पॉलिटिकल साइंस- 22 मार्च 2025

बायोलॉजी- 25 मार्च 2025

अकाउंटेंसी- 26 मार्च 2025
इतिहास- 1 अप्रैल 2025
मनोविज्ञान- 4 अप्रैल 2025

सीबीएसई की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, बोर्ड परीक्षा के लिए पहली बार डेटशीट परीक्षा शुरू होने से करीब 86 दिन पहले जारी की गई है। बोर्ड की ओर से डेटशीट जल्दी जारी करने के कई लाभ भी बताए गए हैं। जानें सीबीएसई की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में क्या लिखा गया है और 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल-

सीबीएसई के अनुसार, 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में दोनों कक्षाओं में एक छात्र द्वारा आम तौर पर लिए जाने वाले दो विषयों के लिए पर्याप्त अंतराल दिया गया है। कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षाओं की तिथि को ध्यान में रखा दया है और एंट्रेस एग्जाम से काफी पहले परीक्षाएं पूरी करने का प्रयास किया गया है। सीबीएसई के अनुसार, डेटशीट जल्दी जारी करने से मूल्यांकन के दौरान सभी विषयों के शिक्षक एक साथ और ज्यादा समय तक स्कूल से दूर नहीं रहेंगे।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की टाइमिंग- आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षाएं सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगी।

जल्दी डेटशीट जारी करने से क्या लाभ होंगे-

सीबीएसई के अनुसार, छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी पहले से ही शुरू कर सकेंगे, जिससे उन्हे परीक्षा की चिंता से उबरने और परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही स्कूल, बोर्ड क्लास के लिए अच्छी तरह से प्लानिंग बना सकेंगे। परीक्षा केंद्र के लिए चुने गए स्कूलों के पास अपने स्कूलों की एक्टिविटी की प्लानिंग बनाने के लिए पर्याप्त समय होगा।

यहां देखें सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का पूरा शेड्यूल- सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम की डेटशीट को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर भी जारी किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें