Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE board exam date sheet 2025 awaited after up board exam dates sheet

CBSE exam date sheet 2025: यूपी बोर्ड एग्जाम की डेट शीट के बाद अब सीबीएसई बोर्ड एग्जाम की डेटशीट का इंतजार

  • यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं क्लास दोनों की डेट शीट जारी कर दी है। अब स्टूडेंट्स को सीबीएसई की डेटशीट का इंतजार है। सीबीएसई बोर्ड एग्जाम डेटशीट से जुड़ी खबर आप आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 03:26 PM
share Share

यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं क्लास दोनों की डेट शीट जारी कर दी है। अब स्टूडेंट्स को सीबीएसई की डेटशीट का इंतजार है। सीबीएसई बोर्ड एग्जाम डेटशीट से जुड़ी जानकारी सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे। आपको बता दें कि सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर ही डेटशीट संबंधी अपडेट्स चेक कर सकेंगे। पिछले साल की बात की जाए को पिछले साल सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का टाइम टेबल 13 दिसंबर 2023 को जारी कर दिया था। इसलिए इस साल भी दिसंबर के दूसरे सप्ताह में डेट शीट आने की उम्मीद है। आपको बता दें कि सीबीएसई स्कूल 1 जनवरी 2025 से कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम और इंटरनल असेसमेंट शुरू होंगे। सीबीएसई विंटर स्कूलों के प्रैक्टिकल एग्जाम 5 नवंबर से 5 दिसंबर 2024 के बीच होंगे।

हाल ही में सीबीएसई ने एक नोटिफिकेशन में उन समाचारों का खंडन किया है, जिनमें लिखा था कि सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं क्लास का सिलेबस 15 फीसदी कम किया है और ओपन बुक कराए जाने का फैसला किया है। सीबीएसई ने इस तरह की खबरों को फर्जी बताया है और कहा है कि सीबीएसई ने इस तरह का कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। सीबीएसई एग्जाम डेटशीट और एग्जाम से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए सभी लोग सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट्स चेकर करें।

सीबीएसई की डेटशीट काफी चीजों को ध्यान में रखकर बनाई जाती है कि इसकी तारीख और कोई और परीक्षा एख ही दिन ना हो। सीबीएसई विभिन्न राज्यों के एग्जाम, जेईई मेन, नीट यूजी एग्जाम वाले दिन हो इसलिए अच्छे से चचेक होने के बाद सीबीएसई 10वीं और 12वीं क्लास की डेटशीट बनाई जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें