CBSE के एडमिट कार्ड कैसे कर सकते हैं डाउनलोड, एडमिट कार्ड कौन करता है डाउनलोड, जानें सभी सवालों जवाब
- CBSE के अभी प्रैक्टिकल एग्जाम चल रहे हैं। सीबीएसई के एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी किए जाने की तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है। आपको बता दें कि एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करते हैं, कौन करता है डाउनलोड, जानें इन सभी सवालों के जवाब
सेट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) जल्द ही 10वीं और 12वीं क्लास के एडमिट कार्ड जारी करेगा। आपको बता दें कि सीबीएसई बोर्ड एग्जाम की तारीख की घोषणा तो कर दी गईहै, लेकिन एडमिट कार्ड कब जारी किए जाएंगे, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।उम्मीद जताई जा रही है कि जनवरी के आखिर में यानी एग्जाम से 15 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएगें। आपको बता दें कि एडमिट कार्ड सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। पिछले दो सालों की बात करें को 2023 में 10वीं 12वीं के एडमिट कार्ड 5 फरवरी और 2022 में एडमिट कार्ड 8 फरवरी को जारी कर दिए थे।
कौन करता है डाउनलोड
10वीं, 12वीं क्लास के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का अधिकार स्कूल प्रमुख पर होगा। स्कूल प्रधानाचार्य इन्हें डाउनलोड करके स्कूल प्रधानाचार्य खुद स्टूडेंट्स को देंगे। कोई भी स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकता है। सबसे पहेल एडमिट कार्ड डाउनलोड करके देखेंगे, कि इसमें कोई गलती तो नहीं है।आपको बता दें कि सीबीएसई क्लास 10वीं और 12वीं दोनों क्लास के उम्मीदवार जिन्होंने बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, उनके ही cbse.gov.in से हॉल टिकट डाउनलोड किए जा
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025: एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं
1: आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in पर जाएं।
2: होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें
3: अपना विवरण जैसे रोल नंबर और जन्मतिथि भरें।
4: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
5: भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट ले लें
जब स्कूल के प्रधानाचार्य एडमिट कार्ड दें, तो सबसे पहले इन चीजों को उनमें अच्छे से चेक करना है।
रोल नंबर -देख लें कि आपका रोल नंबर सही है नहीं।
जन्मतिथि-देख लें कि आपकी डेट ऑफ बर्थ सही है नहीं।
-परीक्षा का नाम और विषय
- उम्मीदवार का नाम
- माता-पिता का नाम
-परीक्षा केंद्र का नाम
–
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।